Mumbai News: बॉम्बे पुलिस बैंड (Mumbai Police) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. लाखों लोग इस बैंड के दीवाने बन चुके हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी 'संडे स्ट्रीट्स' की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में एक बार फिर मुंबई पुलिस म्यूजिक वाद्ययंत्रों लेकर शहर की सड़क पर बैंड बजाते हुए नजर आए है. वीडियो में बैंड के साथ बच्चे खेलते हुए दिख रहे हैं तो कुछ बुजुर्ग वहां योगा करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 


ट्विटर पर ट्रेंड हुआ बॉम्बे पुलिस बैंड


बॉम्बे पुलिस बैंड की इस वीडियो को मुंबई पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, खाकीस्टूडियो द्वारा #SundayStreets के आनंदमयी #MusicalMonday को एक मधुर श्रद्धांजलि. इसके साथ ही एक क्लिप में एक बुजुर्ग व्यक्ति को म्यूजिक बजाते हुए देखा गया है. इसके अलावा एक क्लिप में दो युवकों को समुद्र तट पर थिरकते हुए भी दिखाया गया है.



Best Park In Delhi: पिकनिक और हैंगआउट के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के ये पार्क, प्रकृति प्रेमी हैं तो जरूर करें सैर


मुंबई की सड़कों पर दिखा बॉम्बे पुलिस बैंड का जलवा


बता दें कि 'संडे स्ट्रीट्स' मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे की एक पहल है, जिसके जरिए जनता को मनोरंजक गतिविधियों जैसे योग, स्केटिंग, साइकिलिंग और सड़कों पर अन्य खेलों का आनंद ले सकें. इसके लिए 27 मार्च से, मुंबई की कुछ सड़कें पर हर रविवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे के बीच चार घंटे के लिए वाहनों के यातायात को पूरी तरह से बंद कर दी जाती है.


सालों पहले हुई थी बॉम्बे पुलिस बैंड की शुरुआत


बताते चलें कि कोक स्टूडियो के नाम से बैंड ने पहली बार अगस्त 2021 में जेम्स बॉन्ड फिल्मों के लिए थीम संगीत की प्रस्तुति के साथ लोकप्रियता हासिल की थी. हालांकि बॉम्बे पुलिस बैंड की शुरुआत 1936 में ब्रिटिश शासन के दौरान हुई थी.


In Pics: खूबसूरती में बॉलीवुड को भी मात देती हैं पंजाब की ये हसीनाएं, कातिलाना अंदाज आपको भी कर देगा दीवाना