Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना ने फिर तोड़ रिकॉर्ड, 100 दिन बाद दर्ज किए गए सबसे ज्यादा केस
Mumbai News: नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमतों की कुल संख्या 79 लाख के करीब पहुंच गई है, हालांकि राज्य में गंंभीर और मौतों के मामले स्थिर हैं, जो कि एक राहत भरी खबर है.
Mumbai Corona Update: महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 470 नये मामले सामने आये जो पांच मार्च के बाद सर्वाधिक है. नये मामलों में से आधे से अधिक मुंबई (Mumbai) से हैं. प्रदेश में हालांकि संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुयी है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी.
राज्य में संक्रमितों की संख्या 79 लाख के करीब पहुंची
स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 78 लाख 83 हजार 818 हो गयी है जबकि इससे मरने वालों की संख्या 1 लाख 47 हजार 857 पर स्थिर है. मंगलवार को प्रदेश में 338 नये मामले सामने आये थे जबकि पांच मार्च को यह संख्या 535 थी. बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में मुंबई में 295 नये मामले सामने आये, जो 12 फरवरी के बाद से सर्वाधिक है. इसमें कहा गया है कि पिछले 24 घंटे में 334 मरीज संक्रमण मुक्त हुये हैं और इससे अब तक ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 77 तेतीस हजार 786 हो गयी है. इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 2 हजार175 मामले उपचराधीन हैं.
गंभीर और मौतों के मामले स्थिर
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ. प्रदीप अवाटे ने कहा कि कोरोना के केस निश्चित रूप से अपेक्षा से अधिक बढ़ रहे हैं. हालांकि बुधवार को अन्य दिनों की तुलना में सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि बुधवार को कोरोना के मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिली है. उन्होंने कहा कि हम कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं लेकिन फिलहाल गंभीर या मौत के मामलों में कोई वृद्धि नहीं हुई है. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 2 हजार 175 हो गए हैं, जिनमें 1 हजार 531 केस अकेले मुंबई से हैं.
यह भी पढ़ें: