Mumbai Building Collapse: कुर्ला में बिल्डिंग गिरने की घटना पर पीएम मोदी ने जताया शोक, अनुग्रह राशि का किया एलान
Kurla Building Collapse: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में इमारत के ढह जाने से हुई मौतों पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है.
Mumbai News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक इमारत के ढह जाने से हुई मौतों पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
घायलों को मिलेगा 50 हजार रुपये
पीएमओ के मुताबिक हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात इमारत ढह गई. उसके मलबे में दबने से मंगलवार शाम तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. आधी रात से नाइक नगर सोसाइटी स्थित इमारत के मलबे से बचाए गए 32 लोगों में से 18 को अस्पतालों में मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं और नौ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
Pained by the building collapse in Mumbai. In this sad hour, my thoughts are with the bereaved families and prayers with the injured. An ex-gratia of Rs. 2 lakh each from PMNRF would be given to the next of kin of the deceased. The injured would be given Rs. 50,000: PM Modi
— PMO India (@PMOIndia) June 28, 2022
महाराष्ट्र सरकार ने किया 5-5 लाख रुपये देने का एलान
महाराष्ट्र सरकार ने कुर्ला हादसे में मरने वालों के परिजनों की 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से इस घटना को लेकर ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने कुर्ला में इमारत ढहने से मरने वाले पीड़ितों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.