Mumbai News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई में एक इमारत के ढह जाने से हुई मौतों पर मंगलवार को शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक प्रधानमंत्री ने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से प्रत्येक को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है.


घायलों को मिलेगा 50 हजार रुपये
पीएमओ के मुताबिक हादसे में घायल प्रत्येक व्यक्ति को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार देर रात इमारत ढह गई. उसके मलबे में दबने से मंगलवार शाम तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए. आधी रात से नाइक नगर सोसाइटी स्थित इमारत के मलबे से बचाए गए 32 लोगों में से 18 को अस्पतालों में मृत घोषित कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं और नौ अन्य को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.




 


Maharashtra Political Crisis Live: बीजेपी ने महाराष्ट्र में की फ्लोर टेस्ट की मांग, फडणवीस बोले- मौजूदा सरकार के पास बहुमत नहीं


महाराष्ट्र सरकार ने किया 5-5 लाख रुपये देने का एलान 
महाराष्ट्र सरकार ने कुर्ला हादसे में मरने वालों के परिजनों की 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देंगे. महाराष्ट्र सीएमओ की तरफ से इस घटना को लेकर ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा है कि मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने कुर्ला में इमारत ढहने से मरने वाले पीड़ितों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रत्येक को 5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.


Mumbai Building Collapse: कुर्ला हादसे में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख रुपये का मुआवजा, सीएम उद्धव ठाकरे का एलान