Bulli Bai App: बुली बाई ऐप मामले की जांच में जुटी साइबर सेल का खुलासा, नीरज ने डिलीट करवाए थे सोशल मीडिया अकाउंट
Bulli Bai App: बुली बाई ऐप मामले में बांद्रा कोर्ट ने सोमवार को मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
Bulli Bai App: बुली बाई ऐप मामले में बांद्रा कोर्ट ने सोमवार को मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जांच एजेंसियां कोर्ट से नीरज के रिमांड को बढ़ाने की मांग कर रही थी. उनका कहना था कि वह नीरज से इनक्रिप्टिडेट डाटा को वापस हासिल करना चाहती हैं. हालांकि कोर्ट ने रिमांड की अवधि बढ़ाने से इंकार कर दिया.
इस मामले में साइबर सेल फरवरी के अंत तक चार्जशीट दायर करेगी. एक जनवरी को दर्ज हुए मामले में अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह मामला मुंबई के अंधेरी की रहने वाली एक सोशल वर्कर की शिकायत पर दर्ज किया गया था. इस एप पर इस महिला की तस्वीर भी मौजूद थी. इसे लेकर साइबर सेल के एक अधिकारी ने बताया, 'बिश्नोई से पूछताछ पर पता चला कि वह उसने विशाल कुमार झा, श्वेता सिंह, मयंक रावत और नीरज सिंह को सभी सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट करने के लिए कहा था. जो इन्होंने एप के लिए बनाए थे.''
यहां बता दें कि नीरत बिश्नोई पर बुली बाई मोबाइल ऐप को बनाने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने 6 जनवरी को इसी तरह के एक अन्य मामले में नीरज को गिरफ्तार किया था. लेकिन बाद में मुंबई पुलिस ने बुली बाई ऐप मामले में पूछताछ के लिए बिश्नोई को अपनी हिरासत में ले लिया था. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल करीब छह लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने इसके पहले इस मामले में विशाल झा, मयंक रावत, श्वेता सिंह, नीरज सिंह और ओमकारेश्वर ठाकुर को गिरफ्तार किया था.
क्या है बुली बाई एप
ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म ‘गिटहब’ पर मौजूद ‘बुल्ली बाई’ ऐप पर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें ‘नीलामी’ के लिए डालने की शिकायतें सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. हालांकि, ऐप पर कोई वास्तविक ‘नीलामी’ या ‘बिक्री’ नहीं की गई, लेकिन माना जा रहा है कि इसके निर्माण का मुख्य उद्देश्य लक्षित महिलाओं को डराना और अपमानित करना था.
यह भी पढ़ें
Maharashtra: नदी पार कर जंगल से होकर स्कूल जाती थी छात्राएं, बॉम्बे HC ने लिया स्वत: संज्ञान
Mumbai: मुंबई एयरपोर्ट की रौनक लौटी, कोरोना काल के बाद 9 महीने में दर्ज की 146 प्रतिशत की ग्रोथ
Maharashtra: बीजेपी विधायक आशीष शेलार की मांग, विधानसभा में घुसने की दी जाए इजाजत