Maharastra News: बस स्टॉप जिले के मीरा-भायंदर नगर क्षेत्र में एक बस स्टॉप का नाम 'बांग्लादेश' रखा गया है. इसी बस स्टॉप की वजह से लोगों के बीच आपस में बात चीत चल रही है और ये भी बताया जा रहा है की ज्यादा बड़ी संख्या में बंगाली समुदाय के लोग आके यहां बसे हैं और ये बस स्टॉप भायंदर पश्चिम के उत्तान चौक पर मौजूद है. 


महाराष्ट्र जिले के मीरा भायंदर नगर क्षेत्र में एक बस स्टॉप का नाम 'बांग्लादेश' रखा गया है. यह बस स्टॉप भायंदर पश्चिम स्थित उत्तान चौक में है. इसी वजह से लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं सबका कहना है पश्चिम बंगाल से लोगों के आने से और यही आकर बसने की वजह से ही इसका नाम बांग्लादेश रखा गया है.


आखिर किस वजह से बदला गया नाम?
इसके बारे में एक व्यक्ति ने बताया की इस इलाके में कुछ पश्चिम बंगाल के लोग अपनी नौकरी व खाने कमाने की तलाश में यहां आके बस गए हैं और ये भी बताया की इस जगह को मूल रूप से इंद्रा नगर से जाना जाता हैं, लेकिन बांग्लादेश के लोगो के आने से इसका नाम बदलना पड़ा और इसका नाम बांग्लादेश रखा गया है.


इस नाम के बदलने से लोगो के मन में क्यों है गुस्सा?
लोगों को नाम बदलना बिलकुल भी सही नहीं लग रहा है. उनका कहना यह है की इससे इलाके की पहचान प्रभावित होगी कई निवासियों ने इस नए नाम को लेकर विरोध भी किया है और उनका कहना ये भी है की इस नाम को बिलकुल भी जायज नहीं माना जायेगा. उन्होंने इसका जिम्मेदार नगर सेवक को ठहराया है और लोग इसी नए नाम को लेकर गुस्सा हैं. 


चूंकि इस तट पर पहले से ही बड़ी मात्राओं में  मछलियां पकड़ी जाती थी, इसलिए यहां मछली पकड़ने के लिए मल्लाहों की जरूरत हुई और समुद्री यात्रा करने वाले मजदूर बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल से यहां रहने के लिए आये थे, इसलिए काफी समय बाद इस स्थान का नाम बांग्लादेश बस्ती रखा गया.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के 6-7 महीने बाद ही शुरू हो गई थी बगावत', MVA के इस नेता ने किया बड़ा खुलासा