Maharashtra News: मुंबई के गोवंडी पुलिस स्टेशन ने एक सोसाइटी के पदाधिकारियों के खिलाफ सोसाइटी के CCTV कैमरा चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि गुरमीत सिंह सेठी ने दावा किया है कि उनके अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे चोरी हो गए और इसके पीछे उन्होंने सोसाइटी के पदाधिकारियों को ही जिम्मेदार बताया.
सेठी पेशे से बिजनेसमैन हैं. उनके आरोप के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ BNS की धारा 303(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई, फिलहाल इस मामले में कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. सूत्रों ने बताया कि जिन चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनका नाम सोसायटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरेश आहूजा, सुपरवाइजर मंगेश, इलेक्ट्रीशियन मुकुंद और एक अज्ञात प्लंबर (नाम नहीं पता) है.
इमारत में कुल 232 फ्लैट
सूत्रों के मुताबिक मुंबई के चेंबूर इलाके में स्थित मैत्री पार्क के एक फ्लैट में अपनी बिस्तर पर पड़ी 75 वर्षीय मां के साथ रहने वाले व्यवसायी गुरमीत सेठी के अनुसार, इमारत का साल 2008 से पुनर्विकास चल रहा है, इमारत में कुल 232 फ्लैट मालिकों में से कुछ लोगों ने अपने अपार्टमेंट को पुनर्विकास के लिए नहीं सौंपा है.
सहमति के बिना CCTV कैमरे हटाए
पहली मंजिल पर रहने वाले सेठी ने सुरक्षा कारणों से अपने अपार्टमेंट के पास फ्लोर पर पांच सीसीटीवी कैमरे लगाए थे और सोसायटी को इसके बारे में सूचित किया था, हालांकि, सोसाइटी ने इस पर आपत्ति जताई और उन्हें कैमरे हटाने के लिए नोटिस जारी किया. इसके बाद, उनकी सहमति के बिना सीसीटीवी कैमरे हटा दिया गए.
बिस्तर पर पड़ी मां की सुरक्षा को खतरा
सेठी ने कैमरे गायब होने का शिकायत पुलिस में दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि उसकी की मां बिस्तर पर पड़ी है और बीमार रहती है. साथ ही उन्हें अपनी सुरक्षा और संपत्ति को लेकर खतरे का ख्याल सताता रहता है. सेठी का आरोप है कि सोसाइटी कमेटी के कुछ सदस्यों ने उनकी संपत्ति में जबरन घुसकर उनकी सुरक्षा के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे जबरन हटाए और चुरा ले गये.
मामले को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. लेकिन चोरी की गई CCTV कैमरे अभी तक बरामद नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें- 'मैं उनको इंसान नहीं मानता हूं, वह भगवान हैं', PM मोदी के लिए ऐसा क्यों बोले संजय राउत?