Mumbai Fire: मुंबई में बायकुला इलाके की इमारत में भड़की आग, 5 लोगों का रेस्कयू, दमकल की 12 गाड़ियां मौजूद
Mumbai Building Fire: मुंबई के बायकुला इलाके में एक इमारत में भयानक आग लग गई. जिसके बाद दमकल की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची. 5 लोगों का रेस्कयू कर उन्हें बाहर निकाला गया.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के मुंबई के बायकुला इलाके में एक इमारत में भयानक आग लग गई. आग लगने की सूचना पर दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इमारत से रेस्कयू कर पांच लोगों को बाहर निकाला गया. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के काम में जुटी हुई है. वहीं हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
पिछले महीने गोरेगांव में हुआ था बड़ा हादसा
आपको बता दें कि इससे पहले अक्टूबर महीने में मुंबई के गोरेगांव स्थित आजाद नगर में बड़ा हादसा हो गया था. समर्थ नामक एक सात मंजिला इमारत में आग लग गई थी. रात करीब ढाई से 3 बजे के करीब इमारत में आग लगी थी. जिससे 8 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 46 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गोरेगांव अग्निकांड में मारे गए लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपया मुआवजा देने का ऐलान किया था.
दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियों ने पाया था आग पर काबू
समर्थ नामक सात मंजिला इमारत में इतनी भयंकर आग लगी थी कि पार्किग में खड़ी 4 गाडियां और 30 से ज्यादा बाइकें जलकर राख हो गई थी. फायर ब्रिगेड की 10 से अधिक गाडियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका था. स्थानीय लोगों का कहना था कि इमारत की पार्किंग में काफी पुराना कपड़ा रखा गया था. जिसमें आग लगने के बाद पहले पार्किंग और फिर धीरे-धीरे इमारत की पहली और दूसरी मंजिल तक आग पहुंच गई थी. आग की वजह से झुलसे लोगों को कूपर अस्पताल और एचबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले को लेकर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने घटना पर दुख जताते हुए कहा था. वहीं मृतकों के परिवारों को मुआवजा और घायलों को अच्छे से अच्छा इलाज देने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Politics: शिवसेना के दो नेताओं के बीच मुंबई की लोकसभा सीट को लेकर खींचतान, सीएम को करना पड़ा हस्तक्षेप