Mumbai: कैंटीन कर्मचारी के चाय परोसते ही बस इतनी सी बात पर आग-बबूला हो गया शख्स और कर दी हत्या
Bhayandar News: मुंबई के भयंदर ईस्ट इलाके की एक प्राइवेट कंपनी में एक कैंटीन कर्मचारी की हत्या कर दी गई. यह हत्या उसी कंपनी में काम करने वाले एक अन्य कर्मचारी ने चाय के स्वाद को लेकर कर दी.
Mumbai Crime News: मुंबई के एक निजी कंपनी के कैंटीन कर्मचारी की कथित तौर पर उसी फर्म में काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअस दोनों के बीच 'बेस्वाद चाय' परोसने को लेकर लड़ाई हो गई थी, जिसमें मारपीट के बाद कैंटीन कर्मचारी ने सुपरवाइजर से शिकायत की, जिससे आरोपी और भड़क गया और एक घंटे बाद उसने पीड़ित को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना सोमवार रात भयंदर (पूर्व) में यूनाइटेड रबर कंपनी के बाहर हुई जहां शिकायतकर्ता ताहिर आलम, पीड़ित सज्जाद अली और दो अन्य कैंटीन में काम करते थे. दोनों आरोपी व्यक्ति उपेंद्र चौहान और सूरज राजभर एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं.
चाय के स्वाद को लेकर हुई वारदात
सज्जाद का काम मजदूरों को चाय परोसना था. सोमवार की रात करीब साढ़े दस बजे सज्जाद एक अन्य कर्मचारी रमजान अली के साथ मजदूरों को चाय परोसने गया, जबकि आलम कैंटीन में एक अन्य कर्मचारी सलमान के साथ रहा. कुछ समय बाद, सज्जाद कैंटीन में वापस आया और आलम को बताया कि चौहान ने रमज़ान को चाय बेस्वाद बताकर गाली दी थी और धमकी दी थी. पुलिस के मुताबकि रमजान ने चौहान को ठीक से व्यवहार करने के लिए कहा, जिसके बाद बाद में उसे घूंसा मारा तो रमजान ने उसके खिलाफ अपने सुपरवाइजर से शिकायत की और चौहान को भविष्य में ठीक से व्यवहार करने की चेतावनी दी गई.
कंपनी से घर जाते वक्त फिर हुई लड़ाई
आलम ने पुलिस को बताया कि रात करीब 11.15 बजे वह कंपनी से जा रहा था, तभी उसने चौहान और राजभर को अली और रमजान के साथ लड़ते देखा. बकौल इंडियन एक्सप्रेस, आलम ने मामला शांत करवाने की कोशिश की लेकिन चौहान ने कथित तौर पर एक चाकू निकाला और उस पर हमला कर दिया. आलम भाग गया लेकिन बाद में अपने साथियों को देखने के लिए लौट आया. उसने देखा कि अली ने उसके पेट और पसलियों पर छुरा घोंपा और कहा कि चौहान ने ऐसा किया है. अली को सनराइज अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान एक घंटे के भीतर उसकी मौत हो गई. दोनों मजदूरों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.
Maharashtra: अनिल देशमुख और नवाब मलिक ने वोट देने के लिए मांगी एक दिन की जमानत तो ED ने दिया ये जवाब