Mumbai Fire News: बीती रात मुंबई के अंधेरी इलाके में तीन कार में आग लग गई. कार में सो रहा एक शख्स बुरी तरह जल गया है. ये घटना अंधेरी के महाकाली गुफा रोड इलाके की है. ये आग रात 02 बजकर 25 मिनट पर लगी थी. आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. जिन तीन चार पहिया वाहनों (कार) में आग लगी है उसमें से केवल दो की ही पहचान हो पाई है जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है.
1) Maruti Suzuki Wagon R (MH-03,CP-4780)
2) Maruti Suzuki Wagon R (MH-02,EH-3936)
एक शख्स बुरी तरह घायल
बता दें ये तीनों वाहन Trans Residency building के सामने पार्क की गई थी. रात 02.44 पर आग पर काबू पा लिया गया है. 45 साल के फारूक सिद्दीकी नाम का शख़्स बुरी तरह जख्मी हुआ है. उसका शरीर 90 फीसदी तक जल गया है. इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए कस्तूरबा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
मुंबई के अंधेरी इलाके में बुधवार को तड़के कुछ गाड़ियों में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति भी झुलस गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना अंधेरी (पूर्व) में ‘महाकाली केव्स रोड’ पर ट्रांस रेजिडेंसी के सामने देर रात करीब दो बजकर 25 मिनट के आसपास की है. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में फारूक सिद्दीकी (45) नाम का एक व्यक्ति झुलस गया और तीन गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. उन्होंने बताया कि दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और देर रात दो बजकर 44 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया. एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि सिद्दीकी को पहले नगर निगम द्वारा संचालित अस्पताल ले जाया गया और बाद में आगे के इलाज के लिए सतरस्ता के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती कराया गया . आग लगने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल पाया है.