(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mumbai: NCB के पूर्व रीजनल डॉयरेक्टर समीर वानखेड़े की जाति को लेकर सामने आई ये बात, नवाब मलिक के आरोप हुए खारिज
Maharashtra में एनसीबी के पूर्व रीजनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की जाति को लेकर अहम तथ्य सामने आया है. दरअसल उनकी जाति तथ्यात्मक रूप से सही पाई गई है.
Sameer wankhede Vs Nawab Malik: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) द्वारा लगाए गए आरोपों के मद्देनजर एक जाति जांच समिति ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) को क्लीन चिट दे दी. मलिक का आरोप था वानखेड़े मुस्लिम हैं और सरकारी नौकरी पाने के लिए उन्होंने फर्जी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया था. तीन सदस्यीय समिति ने पाया कि समीर ज्ञानदेव वानखेड़े जन्म से मुस्लिम नहीं हैं, और यह निर्धारित किया कि वानखेड़े और उनके माता-पिता हिंदू धर्म के महार-37 अनुसूचित जाति के हैं. आदेश में लिखा गया है कि “समीर और उनके पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने हिंदू धर्म को त्याग दिया और इस्लाम में परिवर्तित हो गए. यह साबित नहीं करता है कि रूपांतरण ठीक से किया गया है.”
वानखेड़े ने कही ये बात
आदेश में आगे लिखा गया है कि, “वानखेड़े के जाति दावे/जाति प्रमाण पत्र/धर्म के संबंध में मनोज संसारे, अशोक कांबले, संजय कांबले और नवाब मलिक द्वारा दर्ज की गई शिकायत की पुष्टि नहीं की जाती है और उनकी शिकायत को खारिज किया जा रहा है क्योंकि इसमें तथ्यों का अभाव है.” आदेश पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, वानखेड़े ने कहा, "मुझे न्यायपालिका, जाति जांच समिति और महाराष्ट्र सरकार में जबरदस्त विश्वास है." उन्होंने कहा कि, "सच्चाई की जीत होती है."
हाल ही में वानखेड़े का चेन्नई हुआ था ट्रांसफर
वानखेड़े के खिलाफ आरोप दक्षिण मुंबई में एक क्रूज जहाज पर छापा मारने और इस साल की शुरुआत में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग मामले में गिरफ्तार करने के बाद उठाया गया था. एनसीबी की विशेष जांच टीम द्वारा मामले में आर्यन खान को क्लीन चिट देने के कुछ दिनों बाद, आईआरएस अधिकारी को मई में चेन्नई में डीजी करदाता सेवा निदेशालय में ट्रांसफर कर दिया गया था. पूछताछ के दौरान, अधिकारियों ने कहा कि वे उनके पूर्वजों की पृष्ठभूमि की जांच करने के लिए महाराष्ट्र के वाशिम जिले में उनके पैतृक स्थान भी गए थे. एक अधिकारी ने कहा, "हमने उसके चाचा, अन्य रिश्तेदारों और पुलिस पाटिल सहित लगभग दस लोगों के बयान दर्ज किए थे, जिन्होंने पुष्टि की थी कि वह अनुसूचित जाति समुदाय से है."
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े नशीले पदार्थों के मामले की जांच के लिए वानखेड़े को 2020 में एनसीबी में ले जाया गया था, जहां रिया चक्रवर्ती को उस मामले में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, वानखेड़े ने कई मामले दर्ज किए, जिनमें कम मात्रा में नशीले पदार्थों की जब्ती शामिल थी.