Mumbai Railway Station: मुंबई की लोकल ट्रेन को शहर की लाइफ लाइन भी कहा जाता है. लोकल ट्रेन शहर में आने-जाने का सबसे भरोसेमंद साधन है. अब रेलवे 17 स्टेशनों का कायाकल्प करने जा रहा है. इसके लिए तैयारी की जा रही है. जिसमें सेंट्रल और वेस्टर्न दोनों के रेलवे स्टेशन शामिल हैं. जल्द ही यह काम शुरू किया जायेगा. मुंबई के बारिश की शुरुआत के साथ ही सोशल मीडिया पर स्टेशनों पर 'वॉटर फॉल' के वीडियो भी शेयर होने लगे हैं.


किसे मिलेगा काम?
मुंबई के उपनगरीय नेटवर्क के कई स्टेशन काफी पुराना हैं. इन्हें मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट के तहत सुधारा जाना है. स्टेशनों पर क्राउड मैनेजमेंट से लेकर प्रवेश और निकास की व्यवस्था सुगम बनाने के लिए मुंबई रेल विकास निगम 17 स्टेशनों का कायाकल्प करेगा. इसकी निविदा जल्द जारी की जाएगी. MRVC ने बताया कि, काम की शुरुआत मानसून के बाद होगी. काम पूरा करने के लिए ठेकेदार को 36 महीने दिए जाएंगे. इसके अलावा, CSMT जैसे बड़े स्टेशनों का रीडिवेलपमेंट प्लान है, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.


पहले चरण में क्या-क्या होगा?
पहले चरण के तहत पश्चिम रेलवे के 7 स्टेशनों को नया रूप देने की तैयारी है. चर्नी रोड, ग्रांट रोड, जोगेश्वरी, मरीन लाइंस, मालाड, लोअर परेल और प्रभादेवी को लगभग 50 करोड़ की लागत से अपग्रेड किया जाएगा. मध्य रेलवे के सैंडहर्स्ट रोड, वडाला, कुर्ला, परेल, माटुंगा, दिवा, मुंब्रा, शहाड, टिटवाला, इगतपुरी, चिंचपोकली, कांजुरमार्ग, विक्रोली, भायखला और विद्याविहार को शामिल किया गया है. इन स्टेशनों को अपग्रेड किया जाएगा और यहां बेहतरीन सुविधाएं मिलेगी. 


स्टेशनों पर मिलेगी ये सुविधाएं?
खार रोड स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 1 और 2 पर डेक का काम हो रहा है. पश्चिम दिशा में नया प्लैटफॉर्म और प्रवेश द्वार बनाया जाएगा. टिकट विंडो और रेलवे की अन्य इमारतों का ट्रांसफर किया जाएगा. स्टेशन पर चार ऐस्केलेटर्स लगाए जाएंगे. इसी तरह, घाटकोपर स्टेशन पर भी काम जारी है. इस स्टेशन पर पहले फेज में डेक बनाने का काम जारी है. मेट्रो और सबर्बन स्टेशन जोड़ने के लिए एक नया ब्रिज बनाया जायेगा. नए डेक को ऐस्केलेटर्स से जोड़ा जाएगा. पहले फेज का काम दिसंबर तक पूरा होने की आशंका है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'संजय राउत की BJP को चेतावनी, 'वैगनर सेना' से की शिंदे गुट की तुलना, बोले- 'महाराष्ट्र में भाड़े की...'