Challan Pillion For Now Wearing Helmet In Mumbai: मुंबई (Mumbai) में यातायात पुलिस चौकियां आज से हेलमेट नहीं पहनने पर दोपहिया वाहन चालकों के साथ-साथ पीछे बैठे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई शुरू करेंगी. मुंबई पुलिस ने हाल में एक अधिसूचना जारी करके दोपहिया वाहन पर पीछे बैठे लोगों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है. पुलिस ने इस नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कारवाई की चेतावनी दी थी.


500 रुपये जुर्माने के साथ तीन महीने के लिए लाइसेंस होगा रद्द


पुलिस उपायुक्त (यातायात) आर. रोशन ने कहा कि ‘‘यदि दोपहिया वाहन चालक और उनके पीछे बैठने वाला व्यक्ति हेलमेट पहने बिना पाए जाएंगे, तो उनके खिलाफ गुरुवार से कार्रवाई की जाएगी. हम उनका लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित करेंगे और उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाएंगे. सभी 50 यातायात चौकियों से उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया है.’’ उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस चालान काटेगी और लोगों से कानून का पालन करने को कहेगी. ऐसे लोगों का चालान किया जाएगा और लोगों से नियमों का पालन करने को भी कहा जाएगा. मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने सोमवार को मुंबईवासियों से हेलमेट के संबंध में नियम का पालन करने का आग्रह किया और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.


Mumbai University के डिग्री कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई


जनता को दी गई थी 15 दिन की डेडलाइन


25 मई को मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक नोटिफिकेशन जारी कर पीछे बैठने वाले लोगों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया था और आदेशों का पालन करने के लिए लोगों को 15 दिनों की समय सीमा दी थी. ट्रैफिक पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी चेतावनी दी थी.


Mumbai News: IIT बॉम्बे इस बार मानसून के समय करने जा रहा ये खास काम, मुंबईवासियों को होगा बड़ा फायदा