मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) स्टेशन पर RDX और स्टेशन को उड़ाने की दी धमकी मिली है. मुंबई के जीआरपी कंट्रोल रूम पर एक अज्ञात शख्स ने कॉल कर धमकी दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आज शाम एक अज्ञात नंबर से कॉल आया और उसने दावा किया कि सीएसएमटी पर आरडीएक्स रखा जा रहा है.


कॉल मिलते ही जीआरपी पुलिस ने लोकल पुलिस, बॉम्ब स्क्वॉड को सूचित किया. कॉल के बाद पुलिस हरकत में आई और सीएसएमटी स्टेशनों पर तलाशी शुरू की लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.


हिरासत में आरोपी


पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल करने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि जब कॉल करने वाले की लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की गई, तो उसका लोकेशन सीएसएमटी के पास दिखाई दिया. आरोपी को जीआरपी ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी सचिन शिंदे ने आखिर इस प्रकार की धमकी क्यों दी ,इसके पीछे क्या मकसद था, ये पूछताछ कर रही है.


ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की धमकी दी गई हो. बीते जून महीने में मुंबई के 50 से ज्यादा हॉस्पिटल, कॉलेज और बीएमसी हेड क्वार्टर को बम से उड़ाने के धमकी दी गई थी. ये धमकी ईमेल के जरिए मिली थी. ईमेल भेजने वाले ने दावा किया था कि हॉस्पिटल्स में बेड के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं. पुलिस ने जब बीएमसी हेडक्वार्टर की जांच की तो कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. 


जून में ही मुंबई से मीरा रोड के हॉस्पिटल में बम की धमकी दी गई थी. पुलिस ने इसके बाद वहां आस पास बैरिकेंडिंग कर दी थी. मुंबई के अलावा भी बीते दिनों में दिल्ली, बिहार, यूपी और कुछ अन्य राज्यों में बम की धमकी वाले ईमेल/कॉल आए थे.


'सुपारीबाज चले जाओ', राज ठाकरे के काफिले पर उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने फेंके टमाटर-सुपारी