Mumbai Police: मुंबई के मानखुर्द इलाके से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. प्रथमेश भोकसे नाम के लड़के की खराब शोरमा खाने से मौत हो गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आनंद कांबले और मोहम्मद अहमद रईजा शेख को गिरफ्तार किया है. मुंबई में दो सप्ताह के भीतर फूड पॉइजनिंग की ये दूसरी घटना है. अस्पताल के एक डॉक्टर ने कहा, "हमने उसे होश में लाने की कोशिश की, लेकिन मंगलवार को उसकी मौत हो गई."


मिली जानकारी के अनुसार, जैसे ही लड़के की मौत हुई ट्रॉमबे पुलिस स्टेशन ने शोरमा विक्रेता के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया और गिरफ्तार कर लिया. ट्रॉम्बे पुलिस के अधिकारी ने बताया की शोरमा खाने के बाद से युवक को उल्टी, दस्त और पेट दर्द होने लगा जिसके बाद युवक को नजदीकी केईएम हॉस्पिटल में उपचार के लिए एडमिट किया गया. इलाज के दौरान युवक प्रथमेश की मौत हो गई.


पुलिस को शक है कि शोरमा में चिकन खराब था. पुलिस ने दोनों विक्रता के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 34 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. जांच अधिकारी अमोल चाटे ने बताया कि हम अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं.


इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, बीएमसी ने इलाके में अवैध खाद्य स्टॉल पर कार्रवाई शुरू कर दी है. केईएम अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि "गर्मियों के दौरान सड़क किनारे चिकन खाने से गंभीर फूड पॉइजनिंग और यहां तक ​​कि जानलेवा परिणाम सहित कई स्वास्थ्य जोखिम पैदा होते हैं."


यहां बता दें, अप्रैल के आखिरी हफ्ते में भी कुछ ऐसा ही केस सामने आया था. गोरेगांव में सड़क किनारे एक विक्रेता से चिकन शवरमा खाने के बाद 12 लोगों को फूड पॉइजनिंग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था.


ये भी पढ़ें: मुंबई में मालिक के घर से दो करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण चुराने के आरोप में घरेलू सहायक गिरफ्तार, जौहरी की तलाश जारी