Mumbai Loco Pilot Suicide News: पश्चिम रेलवे के 57 वर्षीय मुख्य लोको निरीक्षक ने मुंबई के विले पार्ले स्टेशन पर लोकल ट्रेन के सामने कूदने के बाद पटरी पर लेटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को हुई यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृतक राकेश कुमार गौड़ के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है. उनकी खुदकुशी की खबर सुनकर उनके परिजनों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है.
नासिक में चार्टर्ड अकाउंटेंट की खुदकुशी का मामला
रेप का एक मामला दर्ज होने के कुछ दिनों बाद, मुंबई के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट ने महाराष्ट्र के नासिक जिले में अपने दोस्त के रिसॉर्ट में फांसी लगा ली, एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी. सीए चिराग वरैया (45) ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए. अधिकारी ने कहा कि इगतपुरी में रिसॉर्ट के केयरटेकर ने सोमवार रात वरैया को मृत पाए जाने के बाद पुलिस को सूचित किया.
10 जनवरी को दर्ज हुआ था रेप का मामला
मुंबई में भांडुप पुलिस ने वरैया पर 10 जनवरी को एक रेप का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद उन्होंने जांच में उनके साथ सहयोग किया. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने जांच अधिकारी को यह भी आश्वासन दिया कि जब भी आवश्यकता होगी वह पुलिस स्टेशन आएंगे. इगतपुरी के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह एक आत्महत्या का मामला है. हमें कोई साजिश नहीं मिली है. प्राथमिक सूचना के आधार पर, हमने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है."
ये भी पढ़ें: Maharashtra: मरीजों को हो सकती है परेशानी! आज हड़ताल पर रहेंगे महाराष्ट्र सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी