Mumbai Bus Fire: मुंबई में 'बेस्ट' की 400 बसों को सड़कों से हटाने का फैसला, जानें क्या है वजह?
Mumbai Lease Bus News: मुंबई के शहरी परिवहन निकाय, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट ने कहा कि 400 बसों को हटाया जा रहा है. जानें इस फैसले के पीछे क्या है वजह?
![Mumbai Bus Fire: मुंबई में 'बेस्ट' की 400 बसों को सड़कों से हटाने का फैसला, जानें क्या है वजह? Mumbai civic transport body BEST said it taking 400 leased buses off roads after three incidents buses fire Mumbai Bus Fire: मुंबई में 'बेस्ट' की 400 बसों को सड़कों से हटाने का फैसला, जानें क्या है वजह?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/22/986d10dc0ae3a3b6cc462175aca793f11677086320962340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bus Fire In Mumbai: महाराष्ट्र के मुंबई के शहरी परिवहन निकाय, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बेस्ट) ने बुधवार को कहा कि एक महीने के भीतर बसों में आग लगने की तीन घटनाओं के बाद वह किराए पर ली गई 400 बसों को सड़कों से हटा रहा है. अधिकारियों के मुताबिक, बेस्ट उपक्रम की एक बस अंधेरी इलाके में बुधवार शाम को आग लगने से पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ.
बेस्ट के महाप्रबंधक लोकेश चंद्रा ने एक बयान में कहा कि जब तक ओईएम (मूल निर्माता) और ऑपरेटर इसमें आवश्यक सुधार नहीं करते और भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकने का भरोसा नहीं देते तब तक बेस्ट ने सभी 400 बसों को सड़कों से हटाने का फैसला किया है.
बता दें कि बीते दिनों मुंबई के बांद्रा इलाके में बेस्ट की एक बस में आग लग गई थी. इसी के साथ आग बुझाने का प्रयास किया गया. हालांकि इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित रहे. मुंबई के बांद्रा इलाके में यह आग 25 जनवरी को बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (बेस्ट) की बस में लग गई थी. गनीमत यह रही कि इस घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा और आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को बुलाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सफर कर रहे यात्रियों में छात्र भी शामिल थे, लेकिन इस हादसे के दौरान सभी यात्री सुरक्षित बच गए.
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
मुंबई में बस में आग लगने की कई घटना पहले भी सामने आ चुकी है. जनवरी में ही नवी मुंबई नगरपालिका परिवहन विभाग की एक बस में खोनी-तलोजा रोड पर नागजारी बस स्टैंड के पास आग लग गई थी. चालक द्वारा यात्रियों को समय पर चेतावनी दे देने की वजह से जान माल की हानि होने से बच गई. हालांकि आग से बस जलकर खाक हो गई थी. दमकल कर्मियों को आशंका थी कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)