CNG Price Hiked: मुंबईकर को महंगाई का झटका, CNG और PNG की बढ़ी कीमत
CNG Price Mumbai: सीएनजी और घरों में खाना पकाने के लिए पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस की खुदरा बिक्री करने वाली कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने कहा कि बढ़ी हुई कीमतें 8 और 9 जुलाई की मध्यरात्रि से लागू होंगी.
![CNG Price Hiked: मुंबईकर को महंगाई का झटका, CNG और PNG की बढ़ी कीमत Mumbai CNG Price Hiked: piped cooking gas Mahanagar Gas Ltd CNG Price Hiked: मुंबईकर को महंगाई का झटका, CNG और PNG की बढ़ी कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/08/adc093bb67b618ce117a6018153647591720445628078124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai CNG Price: मुंबई वासियों को महंगाई का झटका लगा है. महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने सीएनजी (कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस-CNG) की कीमत में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है. वहीं घरों में पाइप से पहुंचाई जाने वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमत में एक रुपये की बढ़ोतरी की है.
नई दरें मंगलवार को आधी रात से लागू हो जाएंगी. अब उपभोक्ताओं को एक किलो सीएनजी के लिए 75 रुपये और पीएनजी के लिए 48 रुपये देने होंगे.
क्यों बढ़ाई गई गैस की कीमतें?
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, महानगर गैस लि. (एमजीएल) ने कहा, ‘‘सीएनजी और पीएनजी की बढ़ती मात्रा को पूरा करने और घरेलू गैस आवंटन में कमी के कारण, एमजीएल अतिरिक्त बाजार मूल्य पर प्राकृतिक गैस (आयातित एलएनजी) ले रही है. इसके चलते गैस की लागत बढ़ गई है.’’
देश में सबसे कम है कीमत- महानगर गैस लिमिटेड
कंपनी ने कहा, ‘‘उपरोक्त संशोधन के बाद भी, एमजीएल की सीएनजी मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल और डीजल की तुलना में क्रमशः लगभग 50 प्रतिशत और 17 प्रतिशत सस्ती है....’’ कंपनी ने कहा, ‘‘मामूली वृद्धि के बाद भी, एमजीएल की सीएनजी और घरेलू पीनजी की कीमतें देश में सबसे कम हैं.''
दिल्ली-एनसीआर में पहले ही बढ़ चुके हैं दाम
इससे पहले 22 जून को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने दिल्ली एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में एक किलो सीएनजी की कीमत 75.09 हो गई.
पीएनजी की कीमतों में बदलाव नहीं
इस बढ़ोतरी का असर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है. इन शहरों में सीएनजी 78.70 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिल रही थी जो अब 79.70 प्रति किलो हो गई. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पीएनजी दरों को नहीं छुआ था. इसकी कीमत 48.59 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) है.
MLC Election 2024: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव 2024 में किसका पलड़ा भारी? यहां समझिये पूरा समीकरण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)