Maharashtra: कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झूठा वादा कर प्रोफेसर ने ठगे लाखों रुपए, गिरफ्तार
Maharashtra: कुरार पुलिस ने जानकारी दी है कि मुंबई के आरके कॉलेज के एक प्रोफेसर को कॉलेज में प्रवेश का वादा करने के बहाने लगभग 12 छात्रों को कथित तौर पर धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
Maharashtra: महाराष्ट्र के कुरार थाना क्षेत्र से प्रोफेसर द्वारा छात्रों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. इसे लेकर पुलिस ने जानकारी दी है कि मुंबई के आरके कॉलेज के एक प्रोफेसर को कॉलेज में प्रवेश का वादा करने के बहाने लगभग 12 छात्रों को कथित तौर पर धोखा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस के मुताबिक आरोपी अप्पावाड़ा इलाके में एक निजी कोचिंग सेंटर भी चलाता है. पुलिस ने बताया, "आरोपी (प्रोफेसर) ने बी.फार्म (बैचलर ऑफ फार्मेसी) में प्रवेश का आश्वासन दिया और प्रति छात्र 1.5 लाख रुपये लिए. उसने सभी मूल दस्तावेज भी एकत्र कर लिए थे. किसी भी छात्र को उसके द्वारा किसी भी तरह का कॉलेज प्रवेश नहीं दिया गया था.
Maharashtra| A professor of RK College, Sanjay Dubey, has been arrested in connection with cheating 10-12 students on pretext of providing admission in B.Pharma. He took their original documents &an amount of Rs 1.50 lakhs;further probe underway: PI Prasad Pitale,Kurar PS (23/03) pic.twitter.com/yj027pouTK
— ANI (@ANI) March 24, 2022
कुरार पुलिस थाने के निरीक्षक (अपराध) प्रसाद पितले ने कहा कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद 25 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. मामला तब सामने आया जब छात्रों ने शिकायत की कि आरोपी उनके मूल दस्तावेज और पैसे वापस करने से इनकार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें
Mumbai Weather Update: कुछ दिन की राहत के बाद मुंबई में फिर बढ़ेगा पारा, IMD ने जारी की चेतावनी
Maharashtra News: CM उद्धव ठाकरे ने अपने निवास पर की बैठक, बड़े नेताओं सहित कई मंत्री हुए शामिल