Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है. राज्य में लोकसभा चुनाव में आए नतीजों के बाद से कांग्रेस उत्साहित है. इस बीच मुंबई कांग्रेस ने महायुति का 'पाप पत्र' जारी किया है. कांग्रेस का कहना है कि इसमें सरकारी घोषणाओं और उनकी खोखली बातों का समावेश किया गया है.


मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद वर्षा गायकवाड़ ने प्रदेश की एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने दावा किया कि महायुति की सरकार आने के बाद मुंबईकरों की स्थिति खराब हो रही है.


कांग्रेस सांसद गायकवाड़ ने कहा, ''अब हम चुनाव मोड में जा रहे हैं, यह मैं घोषणा करती हूं. महायुति सरकार के विरोध में एक रॉक सॉन्ग रिलीज किया है. सत्ताधारी बिल्ली की मस्ती आई क्या? ये उस रैप सॉन्ग के बोल हैं.''


उन्होंने प्रदेश की महायुति सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ''हमने सरकार के खिलाफ जानकारी का 'पाप पत्र' प्रकाशित किया है. महायुति सरकार के आने के बाद मुंबईकरों की स्थिति खराब हो रही है. एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद से मुंबई की अधोगति हो रही है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गए हैं.''


उन्होंने कई दूसरे मुद्दों को लेकर भी शिंदे की सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, ''मुंबई के वर्ली हिट एंड रन की घटना एक हत्या है. मुंबई के सभी महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स गुजरात में ले जाए जा रहे हैं. मुंबई में भारी गड्ढे हैं, काम मित्रों को दिए जा रहे हैं. अधिकारियों और विधायकों के लिए एक रेट कार्ड है.''


इससे पहले 19 जुलाई को आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर मुंबई में कांग्रेस पार्टी की ओर से एक बैठक की गई. इसमें कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पार्टी की तैयारियों की समीक्षा करने के साथ-साथ चुनावी रणनीति तय करने को पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को जरुरी दिशा-निर्देश दिये. बता दें कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव इसी साल अक्टूबर में होने हैं. 


ये भी पढ़ें:


Maharashtra Election 2024: 'सत्ता में आते ही करेंगे ये काम...', उद्धव ठाकरे ने किया ऐलान