Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी दर्ज की गई है. हालांकि पूरे देश में कोरोना के मामलों तेजी दर्ज की जा रही है. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि नए मामलों में कमी आई है या फिर इसके पीछे का कारण टेस्टिंग में आई कमी है. 


कोरोना वायरस की तीसरी लहर में मुंबई और दिल्ली सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. ऐसे में दोनों ही शहरों में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. देश में शुक्रवार को दो लाख 64 हजार नए मामले सामने आए. वहीं अगर टेस्टिंग की बात करें तो देश में शुक्रवार को 17.87 लाख टेस्ट किए गए. जबकि गुरुवार को 18. 86 लाख टेस्ट किए गए थे. 


मुंबई में क्या है कोरोना का हाल 


मुंबई में शुक्रवार को 11,317 नए मामले सामने आए. जो कि गुरुवार को आए मामलों से 17 प्रतिशत कम थे. मुंबई में शुक्रवार को कुल 54,924 टेस्ट किए गए, जो कि बीत 8 दिनों में किए गए टेस्ट में सबसे कम हैं. आंकड़ों की मानें तो यदि टेस्ट की संख्या में बढ़ोतरी की गई तो संक्रमण के मामलों में वृद्धि बढ़त दर्ज की जाएगी. वहीं अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो इसके आंकड़ों से ऐसा प्रतीत होता है मानो तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंच चुकी है. बीते आठ दिनों की बात करें तो शहर में पॉजिटिविटी रेट 28.95 प्रतिशत से गिरकर 20.6 प्रतिशत पर आ गया है. 


क्या कहते हैं बीते एक हफ्ते के आंकड़े?


शुक्रवार - 11, 317 
गुरुवार - 13, 702
बुधवार - 16420 
मंगलवार - 11,647
सोमवार - 13,648
रविवार - 19,474   


इन आंकड़ों को देखें तो कोरोना के मामले लगातार गिरते और बढ़ते नजर आ रहे हैं. लेकिन पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है. ऐसे में फिलहाल ये कहना जल्दबाजी होगा कि मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर अपने पीक पर पहुंचकर वापस लौट रही है.