Mumbai Coronavirus Case: मुंबई में बढ़ रही है कोरोना वायरस की रफ्तार, पिछले 10 दिनों में आए इतने मरीज
Mumbai Coronavirus News: मुंबई में एकबार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या से घबराने की आवश्यकता नहीं है.
Mumbai Coronavirus Case Today: देश के कई राज्यों में कोरोना (Covid-19) के मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ती जा रही है. मुंबई जैसे बड़े शहरों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य मंत्रालय की भी चिंता बढ़ गई है. उसके बाद विभाग ने लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है. साथ ही लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने की सलाह भी दी गई है. मुंबई के पिछले दस दिनों के आंकड़ों से पता चलता है कि कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं.
कोरोना के बढ़ते मामले
पिछले 10 दिनों में मुंबई में लगभग हर दिन कोरोना के 100 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. देश की आर्थिक राजधानी में तीन अप्रैल को 75 नए मरीज सामने आए थे. इससे पहले 2 अप्रैल को 172 नए मरीज सामने आए थे. देखिए मुंबई के पिछले 10 दिनों के आंकड़े.
पिछले दस दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या
3 अप्रैल - 75 मरीज
2 अप्रैल - 172 मरीज
1 अप्रैल - 189 मरीज
31 मार्च - 177 मरीज
30 मार्च - 192 मरीज
29 मार्च - 139 मरीज
28 मार्च - 135 मरीज
27 मार्च - 66 मरीज
26 मार्च - 123 मरीज
25 मार्च - 105 मरीज
लोगों को सतर्क रहने की जरूरत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नये स्वरूप से खतरा कम है और इसके कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना भी कम है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है. अधिकारी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस में उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) के कारण इसके नये-नये स्वरूप सामने आ रहे हैं. अब यह एक नया स्वरूप सामने आया है.... इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी क्योंकि इससे जुड़ा खतरा बहुत कम है.’’
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को प्रयोगशाला में पृथक किया गया है और इसका अध्ययन भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नये स्वरूप से सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के नये मामलों के बढ़ने का कारण वायरस के एक्सबीबी 1.16 स्वरूप का प्रसार भी हो सकता है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्तन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 3,641 नये मामले सामने आये हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है. कोविड-19 संक्रमण से महाराष्ट्र में तीन और चार राज्यों- दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान और केरल- में एक-एक मरीजों की मौत हो जाने के कारण देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है.
मृतकों में वे चार मरीज भी शामिल हैं, जिनके बारे में आंकड़ा केरल सरकार ने मिलान के बाद जारी किया है. देश में दैनिक संक्रमण दर 6.12 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है. भारत में कोविड-19 के कारण अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4.47 करोड़ है.