Corona Cases in Mumbai: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई (Mumbai) में कोरोनावायरस (Conronavirus) के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले एक हफ्ते में जिस रफ्तार से कोरोना के केस सामने आए हैं, उससे चिंता बढ़ गई है. इस बीच मुंबई में बढ़ते कोरोना के मामलों को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स (Maharashtra Covid Task Force) के सदस्यों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) से कहा है कि सिनेमा हॉल, थिएटर और मॉल जैसे सीमित स्थानों पर मास्क का उपयोग फिर से अनिवार्य किया जाना चाहिए.

 

मुंबई में पिछले एक हफ्ते में सामने आए कोरोना केस की रिपोर्ट...


  • 20-04-22 को 98 मामले

  • 21-04-22 को 91 मामले

  • 22-04-22 को 68 मामले

  • 23-04-22 को 72 मामले

  • 24-04-22 को 73 मामले

  • 25-04-22 को 45 मामले

  • 26-04-22 को 102 मामले


पिछले 24 घंटे में किए गए 7,240 टेस्ट


मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 102 मामले दर्ज हुए, जिसमें से 97% लोगों में इसके कोई लक्षण नहीं देखे गए. हालांकि बढ़ते मामलों के बीच राहत की बात ये है कि कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. नए मामलों के साथ मुंबई में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 10,58,511 हो गए. वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 19,562 बना हुआ है. इसी बीच मुंबई में बीते 24 घंटे में 7,240 टेस्ट किए गए. मंगलवार को दैनिक पॉजिटिविटी रेट (टीपीआर) 1.4% दर्ज किया गया. इस महीने में दूसरी बार टीपीआर 1% के पार हुआ है. इससे पहले 20 अप्रैल को शहर में टीपीआर 1.03% दर्ज हुआ था.


पीएम मोदी और सीएम ठाकरे की आज होगी बैठक


दूसरी तरफ मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना से बचने के लिए जो प्रतिबंध लगाए गए थे, वह अब सारे हटा दिए गए हैं, जिस वजह से लोगों की भीड़ हर जगह देखी जा रही है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक करेंगे, जिसमें कोरोना से बचने के लिए क्या तैयारी की जा रही है, इस पर चर्चा होगी.


ये भी पढ़ें-


Loudspeaker Controversy News: लाउडस्पीकर विवाद के बीच पुणे की पांच मस्जिदों ने ईद पर डीजे बजाने पर लगाई पाबंदी


Mumbai News: सांसद नवनीत राणा के मामले में प्रियंका चतुर्वेदी की मांग, मुंबई पुलिस से माफी मांगें देवेंद्र फड़णवीस