Mumbai Corona Death: तीसरी लहर में कोरोना से हुई मौतों को लेकर सामने आया ये आंकड़ा, 84% इस उम्र के लोगों ने गंवाई जान
BMC के द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अबतक जनवरी में कोरोना से मुंबई में 159 मौतें हुईं, जिसमें से 134 लोग ऐसे थे जो कि 60 साल से अधिक उम्र के थे, वहीं 5 लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 40 वर्ष से नीचे थी.
![Mumbai Corona Death: तीसरी लहर में कोरोना से हुई मौतों को लेकर सामने आया ये आंकड़ा, 84% इस उम्र के लोगों ने गंवाई जान mumbai corona death analysis done by bmc reveals that 84% death ar old aged persons Mumbai Corona Death: तीसरी लहर में कोरोना से हुई मौतों को लेकर सामने आया ये आंकड़ा, 84% इस उम्र के लोगों ने गंवाई जान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/04/95fa490eff7d1c1c68f8032d67b62fed_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Corona Death Update: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना वायरस से हुई मौतों को लेकर एक विश्लेषण सामने आया है. दरअसल, जनवरी में अब तक कोरोना से हुई कुल मौतों में 84% मौतें बुजुर्गों की हुई है. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस दौरान मुंबई में 159 मौतें हुईं, जिसमें से 134 लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 60 साल से अधिक थी. वहीं, 20 लोग ऐसे थे जो कि 40 से 60 वर्ष की उम्र के बीच में थे, वहीं, 5 लोग ऐसे थे जिनकी उम्र 40 वर्ष से नीचे थी. आंकड़ों से यह भी स्पष्ट होता है कि लगभग 86% तक लोग किसी एक या अधिक बीमारी से पीड़ित है. उनमें से बहुत सारे लोगों को वैक्सीन नहीं लगी थी या फिर आंशिक रूप से वैक्सीन लगी थी.
कोरोना से मौतों का पिछले साल ये था आंकड़ा
कोरोना की दूसरी लहर से तुलना करने पर पता चलता है कि आखरी साल अप्रैल और मई में कोरोना से बुजुर्गों की मौत का प्रतिशत घटकर क्रमशः 65% और 60% हो गया है. बता दें कि मुंबई शहर में कोरोना की तीसरी लहर 21 दिसंबर 2021 के आस-पास शुरू हुई और इसका पीक बीती 7 जनवरी रही, जब यहां 20,971 मामले दर्ज किए गये. वहीं बताते चलें कि मुंबई में 11 जनवरी से मौतें दो अंक में दर्ज की जा रही हैं. ज्ञात हो कि दूसरी लहर में मौतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल था. जहां मार्च में 391 मौतें हुईं थीं वहीं अप्रैल में यह आंकड़ा 2727 हो गया था.
मुंबई में कोरोना के वर्तमान हालात
बीते 24 घंटे में मुंबई में कोरोना वायरस के 1,857 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं. बताया गया कि नए मामलों से 1,560 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं और 234 मरीज अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. BMC ने बताया कि मुंबई में अब तक 7 लाख 24 हजार 198 मामले ऐसिम्प्टमैटिक रिपोर्ट किए गए हैं. बृहन्मुंबई महानगरपालिका ने बताया कि सोमवार को भर्ती कराए गए 234 मरीजों में से 56 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. वहीं 3,855 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. BMC के अनुसार मुंबई में फिलहाल 21,142 केस एक्टिव हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)