Maharashtra News: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रविवार को कहा कि यदि राज्य में कोरोना वायरस के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो मास्क को अनिवार्य कर दिया जाएगा. पत्रकारों से बातचीत में राजेश टोपे ने कहा, 'यदि कोरोना के केस लगातार बढ़ते हैं तो हम मास्क पहनना आवश्यक कर देंगे. हमारा उद्देश्य टीकाकरण की गति को बढ़ाना है और बच्चों के टीकाकरण के लिए हम हर आवश्यक कदम उठा रहे हैं.'
देश में सबसे ज्यादा कोरोना केस महाराष्ट्र में
बता दें कि पूरे देश में सबसे अधिक केस 78.7 लाख महाराष्ट्र में दर्ज हुए हैं. वहीं इस साल दैनिक केसों की संख्या राज्य में 200 से कम रही. शनिवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 155 नए केस सामने आए जबकि एक मौत का मामला भी दर्ज हुआ. नए मामलों के साथ राज्य में कोरोना के कुल मामले 78 लाख 77 हजार 732 हो गए हैं, जबकि मौतों की संख्या बढ़कर 1 लाख 47 हजार 843 हो गई है.
सीएम ठाकरे ने की लोगों से मास्क पहनने की अपील
बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से बाहर जाते समय मास्क पहनने का आग्रह किया. उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना की चौथी लहर बिल्कुल हमारे दरवाजे के बाहर खड़ी है. हमें इससे बचने के लिए हर संभव कदम उठाने होंगे. इससे पहले उन्होंने कोरोना पर चर्चा के लिए राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों व स्वास्थय विशेषज्ञों के साथ बैठक की थी.
ठाकरे ने कहा कि चीन में 40 करोड़ लोग कोरोना की वजह से लॉकडाउन का सामना कर रहे हैं. कोरोना की लहर अभी गई नहीं है. इसे काबू पाने के लिए हमें आवश्यक कदम उठाने होंगे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य मास्क पहनने कोरोना के नियमों को पालन करने को आवश्यक बनाने पर विचार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: