Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना का कहर अब जेल के कैदियों पर भी टूट रहा है. कैदी बड़ी संख्या में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो रहे हैं. मुंबई के बहुचर्चित आर्थर रोड जेल (Arthur Road Jail) के कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. आम लोगों के कोरोना संक्रमित होने के साथ-साथ जेल के कैदी भी बड़ी संख्या में कोरोना के शिकार हो रहे हैं. मुंबई के बहुचर्चित आर्थर रोड जेल के कैदी कोरोना से संक्रमित हुए हैं.
आर्थर रोड जेल में कोरोना का विस्फोट, 27 कैदी हुए संक्रमित
आर्थर रोड जेल के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 27 कैदी अब तक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. बीते दिनों जेल में सभी कैदियों का कोरोना टेस्ट कराया गया था. हालांकि जेल में कैदियों का कोरोना से संक्रमित होना नई बात नहीं है. कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी कैदी और अन्य जेल कर्मियों की बड़ी संख्या कोरोना की चपेट में आ चुकी है और अब कोरोना के संभावित तीसरी लहर में एक बार फिर जेल में कोरोना विस्फोट हुआ है.
संक्रमित कैदियों को जेल से सरकारी स्कूल में किया गया शिफ्ट
जेल प्रशासन ने अन्य कैदियों तक संक्रमण फैलाव को रोकने के उपाय किए हैं. सभी संक्रमित कैदियों को जेल परिसर से दूर भायखला के एक सरकारी स्कूल में रखा गया है. भायखला के सरकारी स्कूल में डॉक्टरों की निगरानी टीम तैनात है और संक्रमित कैदियों का इलाज कर रही है. बताया गया है कि सभी कैदियों की हालत स्थिर है. जेल अधिकारी के मुताबिक मौजूदा समय में आर्थर रोड जेल में कुल 3,366 कैदी हैं.
Maharashtra: क्या महाराष्ट्र के अप्रत्यक्ष सीएम शरद पवार हैं? बीजेपी ने ठाकरे सरकार को घेरा
Corona की डरावनी रफ्तार के बीच क्या Delhi में लगेगा Lockdown? CM Arvind Kejriwal ने दिया ये जवाब