Mumbai Corona Testing: खुद से कोरोना जांच के लिए टेस्ट किट खरीदने से पहले जान लें ये काम की बात, मुंबई की मेयर ने जारी की नई गाइडलाइन
मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा कि कोविड सेल्फ-टेस्टिंग किट खरीदने वाले लोगों को रिकॉर्ड के लिए केमिस्ट को अपना आधार कार्ड देना होगा.
Maharashtra Covid Test Guideline: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रही है. इस बीच मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने शनिवार को कहा कि कोविड सेल्फ-टेस्टिंग किट खरीदने वाले लोगों को रिकॉर्ड के लिए केमिस्ट को अपना आधार कार्ड देना होगा. पत्रकारों को संबोधित करते हुए पेडनेकर ने कहा कि यदि कोई भी कोरोना जांच में पॉजिटिव आता है, तो सूचना अधिकारियों को दी जानी चाहिए और ऑनलाइन भी अपडेट की जानी चाहिए. मुंबई की मेयर ने आगे कहा कि हमने तय किया है कि सेल्फ-टेस्ट किट खरीदने वाले हर व्यक्ति को रिकॉर्ड के लिए केमिस्ट को अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना होगा. उन्होंने आगे कहा कि शुक्रवार तक कुल 1 लाख 6 हजार 897 लोगों ने घर पर ही कोविड टेस्ट किया था, जिनमें से 3,549 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
दहिसर में जानवरों के लिए श्मशान घाट बनाने का प्रस्ताव
मुंबई के मेयर ने कहा कि बीएमसी के बजट में जानवरों के लिए एक श्मशान का प्रस्ताव है जिसे दहिसर में 2500 वर्ग फुट जगह में बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीएमसी के बजट में जानवरों के लिए एक श्मशान का प्रस्ताव है जो दहिसर में 2500 वर्ग फुट जगह में बनाया जाएगा. मुंबई में पालतू जानवरों के लिए कोई श्मशान नहीं था. यह पहल उन जानवरों के लिए है जो खुद के लिए नहीं बोल सकते हैं. इसका उपयोग गली के कुत्तों और बिल्लियों की मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार करने के लिए किया जाएगा.
बता दें कि इस बीच मुंबई में शनिवार को कोरोना के 10,661 नए मामले सामने आए और 11 मौतें हुईं. शहर में फिलहाल 73,518 एक्टिव केस हैं.
यह भी पढ़ें-
Maharashtra Corona News: तीसरी लहर में भी ओमिक्रोन से ज्यादा डेल्टा वेरिएंट मचा रहा तबाही, यहां जानें आंकड़े
Mumbai : ओमकार ग्रुप पर ED का एक्शन, 410 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क