Mumbai Corona Update: मुंबई में लगातार दूसरे दिन कम आए कोरोना संक्रमण के नए मामले, पढ़ें ताजा अपडेट
Covid 19 In Mumbai: मुंबई में कोरोना के नए मामलों में गिरावट का क्रम जारी है. शुक्रवार को आए नए मामलों में 9,506 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. वहीं 800 नए मरीजों अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In Mumbai) के नए मामलों में कमी दर्ज की गई. बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने बताया कि बीते 24 घंटे में 11,317 मामले दर्ज किए गए जो गुरुवार के मुकाबले 2,385 केस कम है. शुक्रवार को आए नए मामलों में 9,506 केस ऐसिम्प्टमैटिक हैं. वहीं 800 नए मरीजों अस्पताल में भर्ती कराया गया.
BMC ने बताया कि इस समयावधि में 22,073 मरीज ठीक होकर अलग-अलग अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए जिसके बाद कोविड से उबरे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8 लाख 77 हजार 884 हो गई है. हालांकि इस दौरान 9 कोविड रोगियों की मौत भी हुई. जिसके बाद कुल मृतक संख्या 16,435 हो गई है. मुंबई में फिलहाल 84,352 केस एक्टिव हैं.
4,927 हल्के लक्षण या ऐसिम्प्टमैटिक मरीज भर्ती
BMC ने कहा कि बीते 24 घंटे में 54,924 जांच कराए जाने के बाद कुल जांच किए गए सैंपल्स की संख्या 14 लाख 51 हजार 438 हो गई है. BMC ने बताया कि फिलहाल क्षेत्र में 65 बिल्डिगें सील हैं. इसके साथ ही फिलहाल मुंबई में रिकवरी रेट 89% है और 7 से 13 जनवरी के दौरान कोविड ग्रोथ रेट 1.74 % है. महानगरपालिका के अनुसार केस डबलिंग रेट 39 दिन हो गया है.
BMC के अनुसार मुंबई में फिलहाल 12,296 ऑक्सीडन बेड हैं जबकि 4,927 हल्के लक्षण या ऐसिम्प्टमैटिक मरीज भर्ती हैं. शुक्रवार तक मुबंई के अलग-अलग अस्पतालों में 6,432 मरीज भर्ती हुए जिसमें से 2,824 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
Sharad Pawar: बीजेपी पर शरद पवार का तीखा हमला, कहा- रोज पार्टी बदल रहे नेता