Mumbai Corona Update: मुंबई (Mumbai) में एक बार फिर कोरोना (Corona) लोगों को डराने लगा है. एक बार फिर यहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कोरोना के मामलों ने यहां लोगों को फिर चिंता में डाल दिया है. शुक्रवार को मुंबई में 10 नए मामले दर्ज किए गए. जिसके बाद यहां एक्टिव मामलों की संख्या 92 पहुंच गई है. वहीं चिंता कि बात ये भी है कि शुक्रवार को जो मामले दर्ज हुए, उसमें से 20 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए.
वहीं पांच मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. गुरुवार को एक्टिव मामलों की संख्या 82 थी. बीएमसी (BMC) के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट (Public Health Department) के अनुसार, गुरुवार को मुबंई में 999 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. साथ ही 11 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. मुंबई में अब तक 1,135,664 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं. यहां अब तक 187,67,009 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं.
पिछले 10 दिनों में एक्टिव मामलों की संख्या 95 फीसदी बढ़ी. 1 मार्च को यहां 47 एक्टिव मामले थे. 10 मार्च को एक्टिव मामलों की संख्या 92 हो गई. मुंबई में कोरोना से रिकवरी रेट 98.3 फीसदी है. मुंबई में तीन से नौ मार्च के बीच कोविड मामलों में वृद्धि दर 0.0012 फीसदी दर्ज की गई. वहीं मुंबई के अलग- अलग अस्पतालों में इस समय कोविड के 4350 बेड हैं. साथ ही यहां 2,096 ऑक्सिजन बेड हैं. यहां अब तक कोविड की वजह 19,747 लोगों की जान गई है.
देश में कोरोना के 3406 एक्टिव मामले
बात अगर पूरे देश के सक्रिय मरीजों की जाए तो केंद्रीय स्वास्थय और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, इस समय पूरे देश में कोरोना के 3406 एक्टिव मामले हैं. साथ ही देश में 44155782 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. देश में अब तक 220,64,48,377 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं कोरोना वायरस से देश भर में अब तक 530780 लोगों की जान जा चुकी है.