Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना की रफ्तार अब कम होते जा रही है. लगातार छठे दिन मुंबई में कोरोना के मामले में कमी दर्ज की गई. गुरुवार को मुंबई में 53,203 टेस्ट किए गए जिसमें 5,708 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 12 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है. राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15,440 लोग रिकवर हुए हैं. वहीं नए मामलों के बाद अब मुंबई में कोरोना के सक्रिय मामले 22,103 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण अबतक 16,500 लोगों की जान मुंबई में जा चुकी है. मुंबई में कोरोना के तीसरी लहर के आहट और ओमिक्रॉन के मामलों के बीच यहां की कोविड रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पर पहुंच गई है.
कोरोना के मामले में लगातार हो रही है कमी
मुंबई में कोरोना की रफ्तार कम होते जा रही है. हालांकि कई जानकार इसका कारण कम टेस्टिंग बता रहे हैं. बहरहाल मुंबई में बुधवार के अपेक्षा गुरुवार को 324 मामलों की कमी दर्ज की गई. दरअसल, गुरुवार को मुंबई में कोरोना के 5,708 नए मामले सामने आए जबकि बुधवार को नए मामलों की संख्या 6,032 थी, वहीं मंगलवार को यहां 6,149 नए मामले सामने आए थे. वहीं रिकवर होने वाले मरीजों के आंकड़े को देखें तो यह बुधवार के अपेक्षा कम रही. बुधवार को 18,241 लोग कोरोना से रिकवर हुए थे. वहीं गुरुवार को मुंबई में 15,440 लोग कोरोना से रिकवर हुए हैं.
महाराष्ट्र में सामने आए 46 हजार से ज्यादा मामले
महाराष्ट्र में कोरोना की मार जारी है. यहां गुरुवार को कोरोना के 46197 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना के कारण 37 लोगों की जान गई है. हालांकि राहत की बात यह है कि गुरुवार को 52,025 मरीजों ने कोरोना से ठीक होकर रिकवर हुए हैं. वहीं नए मामलों के बाद अब महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 258569 हो गई है. एक ओर महाराष्ट्र में कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं तो वहीं मुंबई में कोरोना के केस कम होने से प्रदेशवासियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है. मुंबई में गुरुवार को 5,708 नए मामले सामने आए जबकि 12 लोगों की जान कोरोना ने ले ली है.
वहीं भारत में कोरोना और ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ते जा रहा है. गुरुवार को देश में कोरोना के एक दिन 3 लाक से ज्यादा मामले दर्ज किए हैं. वहीं हर दिन देश में कोरोना से 350 के आसपास मौत भी हो रही है.
यह भी पढ़ें:
Bulli Bai case: मुंबई पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, ओडिशा से एक और आरोपी गिरफ्तार