Mumbai Corona News: मुंबई में कोरोना संक्रमण का दाैर जारी है. कोरोना पाबंदियों के बावजूद कोरोना मामलों में कोई खास फर्क देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि लोग कोरोना संक्रमण से उबर कर स्वस्थ होकर घर भी वापस आ रहे हैं. ताजा आंकड़ों की बात करें तो मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 5008 नये मामले दर्ज हुए हैं.


बड़ी बात यह है कि कोरोना की वजह से 29 इमारतें सील की गई हैं. वहीं कोरोना मरीज जो ठीक होकर आज घर गए हैं उनकी संख्या 12913 है. वहीं कोरोना से आज 12 मरीजों की मौत भी हुई है. मुंबई में 5008 मरीजों में से 420 मरीज अस्पतालों में दाखिल हैं.


मुंबई में एक्टिव कंटोनमेंट जाेन की संख्या फिलहाल शून्य है. वहीं 29 इमारतों को सील किया गया है. मुंबई में आज 50032 मरीजों की टेस्टिंग की गयी. मुंबई में एक्टिव पेशंट की कुल संख्या 14178 है. वहीं पूरे महाराष्ट्र की बात करें तो महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 48,270 नए मामले सामने आये जिनमें ओमिक्रोन के 144 मामले शामिल हैं. वहीं 52 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. दैनिक कोविड-19 संक्रमण एक दिन पहले की तुलना में 2,073 बढ़ गया. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 42,391 और मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दे दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 70,09,823 हो गई.


बता दें कि कोरोना को देखते हुए लोगों से कोरोना नियमों के पालन को लेकर बार-बार अपील की जा रही है और कुछ पाबंदियां भी लागू की गई है. ताकि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर रोक लगाई जा सके. 


इसे भी पढ़ें :


Maharashtra School: महाराष्ट्र में 24 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, सरकार ने लिया फैसला - कोरोना के चलते अभिभावकों में डर


Maharashtra Corona News: महाराष्ट्र में फिर बढ़ी नए कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या, अस्पतालों से आई राहत भरी खबर