Mumbai Corona Update: मुंबई में संक्रमण की रफ्तार घटी, रविवार को मिले 103 नए कोरोना मामले
Mumbai Covid-19 Update: मुंबई में रविवार को कोरोना के 103 नए मरीज मिले हैं. वहीं राज्य में कोरोना के 782 नए मामले सामने आये हैं राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,65,298 हो गई है.
![Mumbai Corona Update: मुंबई में संक्रमण की रफ्तार घटी, रविवार को मिले 103 नए कोरोना मामले Mumbai Corona Update: Mumbai 103 new corona cases found on Sunday Mumbai Corona Update: मुंबई में संक्रमण की रफ्तार घटी, रविवार को मिले 103 नए कोरोना मामले](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/27/e005f1106b3de2bae29dbf419ca87672_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mumbai Covid-19 Update: महानगर में रविवार को कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित 103 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद मुंबई (Mumbai) में महामारी के अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10,56,399 हो गई है. इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में किसी और संक्रमित की मौत की पुष्टि नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 16,691 पर स्थिर है.
पिछले 24 घंटे में हुई है 18,367 नमूनों की जांच
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने एक बयान में कहा कि 103 में से 87 मरीजों को संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। अधिकारी ने बताया कि 165 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 10,35,991 हो गई है. उन्होंने कहा कि शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 838 है तथा पिछले 24 घंटे में 18,367 नमूनों की जांच की गई है.
महाराष्ट्र में कोरोना के मिले 782 नए मामले, दो मरीजों की हुई मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 782 नए मामले सामने आये जबकि दो मरीजों की मौत दर्ज की गई. एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को आए मामलों के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,65,298 हो गई है जिनमें से 1,43,697 मरीजों की जान जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 7,228 है जबकि गत 24 घंटे के दौरान 1,361 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद अब तक महामारी को मात देने चुके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 77,10,376 हो गई है.
यह भी पढ़ें-
Mumbai News: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)