Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में काफी तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है. इस गिरावट के मद्देनजर आज स मुंबई में सभी स्कूलों को भी खोल दिया गया है. मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,550 नए मामसे सामने आए.वहीं, 13 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई.


इनमें से 2,142 मामले बिना लक्ष्ण वाले हैं. ताजा मामलों में से 337 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं बीते 24 घंटों में 217 मरीज इससे ठीक भी हुए.  वहीं, टेस्टों की बात करें तो बीते 24 घंटों में मुंबई में 45,993 सैंपल टेस्ट किए गए. इस ताजा आंकड़े के बाद अब शहर में कुल 19,808 कुल एक्टिव केस रह गए हैं. 


ओमिक्रोन ने बढ़ाई चिंता


हालांकि जहां एक तरफ कोरोना के नए मामलों में कमी देखी जा रही है. वहीं, शहर में ओमिक्रोन वेरिएंट लगातार अपने पैर पसार रहा है. रविवार को बीएमसी अधिकारी ने बताया कि कोविड 19 के 88 प्रतिशत सैंपल्स में इस वेरिएंट की पुष्टि हुई है. इसे लेकर बीएमसी के सुरेश ककानी ने कहा, कुल 363 सैंपल लिए गए थे जिनमें से 320 सैंपल्स जो कि कुल आंकड़े का 88 प्रतिशत है, में ओमिक्रोन वेरिएंट पाया गया है. वहीं बाकी 30 जो कि 8 प्रितशत है में डेल्टा का वेरिएंट पाया गया. बाकी में इसके अन्य वेरिएंट मिले. बीएमसी अधिकारी ने कहा कि ये वेरिएंट अब कम्यूनिटी लेवल पर आ चुका है.


इसे लेकर महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉक्टर शशांक जोशी का कहना है कि राज्य में अस्पताल में भर्ती होने वाले मामलों में कमी ये दर्शाती है कि ओमिक्रोन ने डेल्टा से ज्यादा लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. उन्होंने काह, साउथ अफ्रीका की तरह मुंबई में भी कोरोना में सुनामी की तरह बढ़त दर्ज की गई और उसी की तरह इसमें गिरावट भी दर्ज की गई. 


राज्य में कोरोना के मामले


राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 40,805 नए मामले सामने आए. वहीं 27,377 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. ताजा आंकड़े के साथ अब राज्य में रिकवरी रेट 94.15 फीसदी पहुंच चुका है. वहीं राज्य की पॉजिटिविटी रेट अब भी 10.23 फीसदी बना हुआ है. बीते 24 घंटों में कोरोना की चपेट में आने से 44 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई है. 


यह भी पढ़ें


School Reopening in Mumbai: मुंबई में आज खुले 1-12 तक के स्कूल, जानें बीते दो साल में कब-कब खुले और बंद हुए स्कूल


Maharashtra News: उद्धव ठाकरे बोले- बीजेपी के साथ रहकर 25 साल बर्बाद किए, हिंदुत्व पर दिया बड़ा बयान


Maharashtra Weekly Weather Report: ठंड और पाकिस्तान से पहुंची धूल ने महाराष्ट्र में बढ़ाई परेशानी, जानें- इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां