Mumbai Corona Update: मुंबई में बीते 24 घंटों में कोरोना 1858 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. बीते 24 घंटों में 1656 लोग इससे ठीक भी हुए. बीते कुछ दिनों से मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. फिलहाल मुंबई में 22,364 एक्टिव केस हैं. वहीं शहर में रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पहुंच गई है.
विभाग के मुताबिक मुंबई में ज्यादातर मामले बिना किसी लक्ष्ण वाले हैं. शहर में बीते 24 घंटों में 42,313 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 1858 सैंपल पॉजिटिव पाए आए. हालांकि आज के मामले मंगलवार से 43 ज्यादा हैं. जिले में अब तक 16,569 लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं. मुंबई में पिछले तीन दिन से रोजाना 2,000 से कम मामले आ रहे हैं. नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,40,363 हो गई है.
जल्द मामलों में आएगी और गिरावट
बीएमसी का दावा है कि जल्द आने वाले समय में जल्द ही कोरोना के मामलों में और भी ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी और रोजाना आने वाले मामलों का आंकड़ा 1000 से भी नीचे पहुंच जाएगा. बीएमसी के एक अधिकारी ने कहा, हम रोजाना आने वाले मामलों में गिरावट देख रहे हैं. आने वाले 10 दिन में ये आंकड़ा 1000 से भी नीचे पहुंच जाएगा. हालांकि इस सब के बाद भी हम पूरी तरह से एक्टिव हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. यदि मामलों में जरा भी तेजी दिखेगी तो हम हर जरूरी कदम उठाएंगे.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में मिलें है 33,914 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 33,914 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75,69,425 हो गयी जबकि 86 और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,42,237 हो गई. महाराष्ट्र में अब तक ओमीक्रोन के 2,858 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 1,534 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3,02,923 हो गयी है. इस दौरान राजधानी मुंबई में संक्रमण के 1,815 नये मामले सामने आए जबकि 10 मरीजों की मौत हुई.
यह भी पढ़ें
BMC Property Tax Collection: BMC पूरा नहीं कर पाई अपना लक्ष्य, अभी तक मिला बस इतना प्रॉपर्टी टैक्स
महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख ने की टीपू सुल्तान की 'तारीफ', बीजेपी पर निशाना साधते हुए कही ये बात
Nirbhaya Squad: गणतंत्र दिवस पर महिलाओं को CM उद्धव का तोहफा, लॉन्च किए 91 निर्भया स्क्वाड