Mumbai Corona Update: तीसरे दिन भी मुंबई में Covid19 के मामलों में आई कमी, यहां जानें ताजा आंकड़ा
मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को मुंबई में कोरोना के नए 10,661 मामले दर्ज किए हैं. साथ ही 11 लोगों ने इसकी चपेट में आकर अपनी जान भी गंवाई.
Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को मुंबई में कोरोना के नए 10,661 मामले दर्ज किए हैं. साथ ही 11 लोगों ने इसकी चपेट में आकर अपनी जान भी गंवाई. वहीं, टेस्ट की बात करें तो आज 54,558 टेस्ट किए गए. जोकि बीते 9 दिनों में सबसे कम टेस्ट हैं. शनिवार के आंकड़ों को मिलाकर अब मुंबई में कोरोना के 73,518 एक्टिव मरीज हो गए हैं. शुक्रवार को 11,317 नए मामले सामने आए. जो कि गुरुवार को आए मामलों से 17 प्रतिशत कम थे. आज तीसरे दिन भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है.
बीएमसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 10,661 केसों में 8,955 मरीज ऐसे हैं जिनमें कोरोना के लक्ष्ण दिखाई दे रहे हैं. कुल मामलों का ये 85 प्रतिशत है. इनमें से 722 संक्रमितों का आज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से 111 मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. आज के आंकड़े मिलाकर अब कुल 5,962 संक्रमित अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 2,650 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ठ पर हैं. वहीं, आज 21,474 संक्रमित कोरोना से ठीक भी हुए.
COVID19 | Mumbai reports 10,661 new cases & 11 deaths today; Active cases 73,518 pic.twitter.com/aocu49NMJJ
— ANI (@ANI) January 15, 2022
ये हैं बीते एक हफ्ते के आंकड़े
शुक्रवार - 11, 317
गुरुवार - 13, 702
बुधवार - 16420
मंगलवार - 11,647
सोमवार - 13,648
रविवार - 19,474
महाराष्ट्र में कोरोना का हाल
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 43, 211 नये मामले सामने आये हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में 33, 356 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जबकि इस दौरान 19 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में सक्रिय मामले 2,61,658 हैं. राज्य में आज ओमिक्रोन संक्रमण के 238 मरीज सामने आए हैं. महाराष्ट्र में अब तक कुल 1605 ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं.
इसे भी पढ़ें :
'Maharashtra में नहीं है वैक्सीन की कमी', स्वास्थ्य मंत्रालय ने टीके की कमी के दावों को बताया गलत