Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के मामलों में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में मुंबई में कोरोना के 1,384 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 12 लोगों की जान गई है. मुंबई में बीते चार दिनों से 2000 से कम कोरोना के सामने आ रहे थे. वहीं आज ये आंकड़ा 1500 से भी नीचे चला गया. मुंबई में बीते 24 घंटों में 42,570 टेस्ट किए गए थे जिसमें से कुल 1,384 सैंपल पॉजिटिव आए. जाता आए मामलों में से 1,162 यानी की 84 प्रतिशत केस बिना लक्ष्ण वाले हैं. वहीं गुरुवार को 184 संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.


बीते 24 घंटों में कोरोना से बड़ी संख्या में संक्रमित ठीक भी हुए हैं. बीएमसी के मुताबिक गुरुवार को 5,686 संक्रमित इससे ठीक होकर अपने घर भी गए. शहर में अब तक कोरोना के संक्रमण में आए लोगों की संख्या 1,041,747 हो गई है वहीं इससे जान गंवाने वालों की संख्या 16,581 हो गई है. बीएमसी के मुताबिक शहर का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत पहुंच गया है. 






रिकवरी रेट के साथ-साथ शहर का पॉजिटिविटी रेट भी लगातार सुधरता दिख रहा है. बुधवार को शहर की पॉजिटिविटी रेट 4.3 प्रतिशत दर्ज किया गया है. पॉजिटिविटी रेट में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 19 दिन पहले शहर में ये 28.9 दर्ज की गई थी. इसे लेकर लेकर अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश ककानी ने कहा, ''हम रोजाना के मामलों में और भी गिरावट की उम्मीद कर रहे हैं. आने वाले 10 दिनों में शहर में कोरोना के मामले 1000 से भी कम होने की उम्मीद है. हालांकि हम सभी इसे लेकर अलर्ट हैं और संक्रमण फिर से फैलने की स्थिति में इससे निपटने के लिए भी तैयार हैं.''