Mumbai Corona Update: मुंबई में पिछले 24 घंटों में 349 नए कोरोना केस सामने आये, पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम
Mumbai Corona Cases: मुंबई में पिछले 24 घंटों में 349 नए कोरोना मामले सामने आये हैं, वहीं शहर में पॉजिटिविटी दर फिलहाल 0.88 फीसदी है. यहां जानें पूरी डिटेल.
Mumbai Corona Update: मुंबई तेजी के साथ कोरोना महामारी से उबर रहा है. पूरे देश की तरह मुंबई में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 349 नए COVID-19 के मामले सामने आये हैं. मुंबई में फिलहाल पॉजिटिविटी दर 0.88 फीसदी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 635 लोग ठीक भी हुए हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 2,925 हैं वहीं अब तक कुल 10,31,304 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 5,455 नए मामले सामने आए थे, जबकि 63 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई थी. प्रदेश में कल 14,635 लोग संक्रमण से ठीक हुए थे. बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि मास्क (Mask) पहनने के नियम को समाप्त करने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है और लोगों को तब तक मास्क पहनना जारी रखना चाहिए जब तक कि कोरोना वायरस (Covid-19) का खात्मा नहीं हो जाता.
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने के नियम को खत्म करने का कोई निर्णय लिया जाता है तो इस बारे में लोगों को सूचित किया जाएगा.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 के नये मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 6,248 नये मामले सामने आए थे. वहीं महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 5455 नये मामले सामने आये थे.
इसे भी पढे़ं :
Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में कम होने लगी है ठंड, बारिश बढ़ा सकती है मुश्किलें