Mumbai Corona Update: करीब दो साल बाद मुंबई में कोरोना के 100 से कम नए केस, पिछले 24 घंटे में एक की मौत
Mumbai Corona News: मुंबई में करीब 2 साल बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में 96 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई.
Mumbai Corona News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में करीब 2 साल बाद कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं. मुंबई में पिछले 24 घंटों में 96 नए मामले सामने आए और 1 मौत हुई. करीब दो साल बाद पहली बार इतने कम मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 188 मरीज ठीक हो गए.
बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अनुसार नए मामलों में से 79 मामले ऐसिम्प्टमैटिक हैं. वहीं कुल 17 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इसके अलावा 4 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.
BMC के अनुसार फिलहाल 807 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं जिसमें से 403 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. जानकारी दी गई कि बीते 24 घंटे में 16 हजार 476 सैंपल्स की जांच हुई जिसके बाद अब तक जांच की गई कुल सैंपल्स की संखअया 1 करोड़ 60 45 हजार 437 हो गई है.
मुंबई में 1415 केस एक्टिव
बताया गया कि मुंबई में फिलहाल 1415 केस एक्टिव हैं. वहीं अब तक 10 लाख 34 हजार 781 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. 2877 ICU बेड्स और 1431 वेंटिलेटर हैं. वहीं 11 हजार 693 ऑक्सीजन बेड हैं. बीएमसी ने बताया कि मुंबई में मरीजों के लिए उपलब्ध कुल 36 हजार 308 बेड्स में से 807 बेड पर ही मरीज भर्ती हैं.
BMC ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटे में जिस 1 मरीज की मौत हुई है उसकी उम्र 60 साल से ऊपर थी और वह अन्य रोगों से भी पीड़ित था. वहीं पिछले दिन रविवार को मुंबई में 169 नए मामले दर्ज किए गए थे.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra: चरण धोकर बहुओं की पूजा करती हैं Maharashtra की ये महिला, वजह जानकर हो जाएंगे भावुक