Mumbai Corona Update: देश के तमाम राज्यों की तरह महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुंबई शहर में भी कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है. हर दिन नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है जोकि चिंता का विषय है. राजधानी मुंबई में 1 मार्च के बाद पहली बार बुधवार को कोरोना के 100 से अधिक मामले दर्ज किए गये. हालांकि कोरोना के कारण किसी की मौत नहीं हुई है.
पांच दिनों में मुंबई में 56 फीसदी बढ़े संक्रमण के मामले
वहीं पिछले पांच दिनों की बात करें तो मुंबई में कोविड-19 के 56 फीसदी नए मामले बढ़े हैं. इसी के साथ मुंबई में कोरोना का आंकड़ा सौ के पार हो गया है. पिछले पांच दिनों में कितने आए संक्रमण के नए मामले
- 23 April 2022- 72 नए मामले
- 24 April 2022 - 73 नए मामले
- 25 April 2022- 45 संक्रमण के नए मामले
- 26 April 2022- 102 कोविड-19 के नए मामले
- 27 April 2022- 112 कोरोना के नए मामले
महाराष्ट्र में भीड़भाड़ वाली जगहों पर फिर अनिवार्य किया जा सकता है मास्क
वहीं बुधवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि "देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बीच महाराष्ट्र में भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना फिर से अनिवार्य किया जा सकता है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि महाराष्ट्र में अभी सक्रिय मामलों की संख्या कम है.
ये भी पढ़ें