Maharashtra Corona Update: मुंबई (Mumbai) में बुधवार को कोरोना (Corona) वायरस संक्रमण के 739 नए मामले सामने आए जो गत चार फरवरी के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई. बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण के कारण मौत का कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया. शहर में फिलहाल 2,970 मरीज इलाजरत हैं.


मुंबई में अब तक संक्रमण के कुल 10,66,541 मामले सामने आ चुके हैं और 19,566 मरीजों की मौत हो चुकी है. मुंबई में चार फरवरी को संक्रमण के 846 मामले दर्ज किए गए थे. इस बीच, बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि धारावी झुग्गी-बस्ती कॉलोनी में बुधवार को संक्रमण के 10 नये मामले सामने आए जो कि चिंताजनक है. नगर आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने दरवाजे पर मानसून के साथ रोगसूचक मामलों में उछाल के बारे में आगाह किया और सभी नागरिक विभागों को जंबो अस्पताल, वार्ड वार रूम तैयार करके, परीक्षण में तेजी लाने और किशोरों के बीच टीकाकरण कवरेज को बढ़ाकर अपने गार्ड को बढ़ाने का निर्देश दिया.


किसी संक्रमित की मौत नहीं होने से थोड़ी राहत


बुधवार को 739 नए मामले सामने आने के साथ, 117 दिनों में सबसे अधिक, शहर की प्रमुख डेली पॉजिटिविटी रेट 8.4% को छू गई. यह तीन महीनों में सकारात्मकता दर में देखी गई सबसे तेज छलांगों में से एक है, फिलहाल यह संख्या 0.5% से कम हो गई थी. मुंबई में आए मामलों ने महाराष्ट्र के 1,081 मामलों में बड़ा हिस्सा है. 24 फरवरी के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा 1,182 मामले पाए गए. राहत की बात यह है कि किसी की मौत की खबर नहीं है.


Mumbai News: दुकानों में मराठी भाषा में लिखे साइन बोर्ड का सर्वे करेगी BMC, नियम के उल्लंघन पर होगा एक्शन


महाराष्ट्र में  BA.4 और BA.5 ओमिक्रॉन वैरिएंट के पाए गए 7 मामले


राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने कहा कि उछाल के पीछे कई कारक का हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों का सामान्य आर्थिक गतिविधियों में अधिक मेलजोल, कोविड-उपयुक्त व्यवहार में ढिलाई और मास्क न लगाना कुछ कारण हैं. बकौल टाइम्स ऑफ इंडिया, वहीं ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.4 और BA.5 को भी उन्होंने जिम्मेदार माना है. महाराष्ट्र में अब तक BA.4 और BA.5 ओमिक्रॉन वैरिएंट के सात मामले पाए गए हैं. व्यास ने कहा कि बुखार और खांसी से पीड़ित कई लोग अपने लक्षणों को हल्के में ले रहे हैं और जांच नहीं करा रहे हैं.


Mumbai News: बीजेपी नेता समेत तीन के खिलाफ EOW ने दर्ज किया केस, 52 करोड़ रुपये के घोटाले का है आरोप