Mumbai Corona News: मुंबई में कोविड -19 मामलों की एक दिन में आने वाली संख्या गुरुवार को तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गई. गुरुवार को मुंबई में 223 मामले सामने आए हैं. जनवरी में कोविड-ओमीक्रोन की तीसरी लहर आने के बाद, मार्च में कोरोना के एक दिन में मामले 30 से नीचे आ रहे थे. लेकिन अब एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना के 316 मामले दर्ज
वहीं महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के मामले की संख्या बढ़कर 316 पहुंच गई. एक दिन पहले भी, राज्य में 67 दिनों के के बाद 300 से अधिक मामले दर्ज किए थे. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि हम कोरोना मामलों में वृद्धि या चौथी लहर की संभावना से चिंतित नहीं हैं. मार्च 2020 में कोविड महामारी ने महाराष्ट्र को प्रभावित किया और तब से 1.47 लाख लोगों की जान चली गई, जिसमें मुंबई में 19,566 केस शामिल हैं.
मुंबई, ठाणे और पुणे में मामले बढ़ रहे
राज्य निगरानी अधिकारी डॉ प्रदीप आवटे ने कहा, "मुंबई, ठाणे और पुणे में मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन हमारी निगरानी से पता चलता है कि कोई चिंताजनक की कोई बात नहीं है." इसमें मुंबई के अलावा, पुणे में (37) और ठाणे में (18) केस सामने आए हैं, जबकि बाकी जिलों में पांच से कम कोरोना के मामले हैं. डॉ आवटे ने आगे कहा कि पैटर्न से पता चलता है कि मुंबई, पुणे या ठाणे में कोई क्लस्टर नहीं है. "85% से अधिक मामले एसिमटोमेटिक हैं और अस्पताल में भर्ती होने या मौतों में कोई बढोत्तरी नहीं हुई है."
राज्य कोविड टास्क फोर्स के सदस्य डॉ राहुल पंडित ने कहा कि दैनिक टैली अब कोविड-19 की गंभीरता को दर्शाने वाले 'गोल पोस्ट' में से नहीं है. डॉ पंडित ने कहा, "नए केस अस्पताल में भर्ती हैं, ऑक्सीजन और मौतों की आवश्यकता वाले रोगियों की संख्या कम है. इनमें से किसी की भी स्थिती चिंताजनक स्तर पर नहीं है."