Maharashtra Corona News: देश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और जगह-जगह कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट ओमीक्रान की भी पुष्टि हो रही है. मुंबई में भी कोरोना बेकाबू होता नजर आ रहा है. इसी को देखते हुए बीएमसी चीफ इकबाल सिंह चहल ने कहा है कि, मुंबई में जल्द ही एक दिन में कोरोना संक्रमण के 40,000 केसेज देखने को मिल सकते हैं, लेकिन प्रशासन इससे लड़ने के लिए अच्छी तरह से तैयार है, बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन लगेगा या नहीं इस पर उन्होंने कहा है कि "फिलहाल राजधानी में लॉकडाउन लगाने की कोई संभावना नहीं है.
कितने लोग ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं
उन्होंने कहा, "बुधवार को कोरोना संक्रमण के 15,166 मामले आए थे, इनमें से केवल 80 लोग ही थे जो ऑक्सीजन सपोर्ट पर गए थे. आज हम लगभग 20,000 मामलों की उम्मीद कर रहे हैं, इस वक्त अस्पताल में केवल 186 मरीज भर्ती हैं.
व्यवस्थाओं को लेकर दी जानकारी
हमारे पास ऑक्सीजन के साथ-साथ निजी और सरकारी दोनों अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर मौजूद हैं, हम पूरी तरह से ठीक हैं, घबराने या अफवाहें फैलाने की कोई जरूरत नहीं है, शहर के अस्पतालों में पर्याप्त बिस्तर हैं।
वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग जल्दी हो रहे ठीक
चहल ने आगे कहा कि, जिन्होंने कोरोना संक्रमण की दोनों डोज ले ली है वो ओमीक्रॉन से जल्दी ठीक हो रहे हैं, साथ ही जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है उन लोगों के लिए उन्होंने कहा है कि 50-60 फीसदी टीकाकरण वाले राज्यों में लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाने की नौबत आ सकती है और इससे राज्य के हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर दबाव पड़ सकता है.
क्या लगेगा लॉकडाउन
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि अगर रोजाना कोरोना संक्रमण के 40 हजार केस भी आते हैं, जो आने वाले दिनों में आने की संभावना भी है, फिर भी हम इस स्थिति से निपटने से लिए पूरी तरह से तैयार हैं. अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कोई कमी नहीं होगी, नाही हमें लॉकडाउन लगाने की कोई जरूरत है.
ये भी पढ़ें-