Maharashtra Corona News: भारत में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहा हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात करें तो यहां गुरुवार को कोरोना के 694 नए मामले दर्ज किए गये. हालांकि इस दौरान कोरोना से किसी की मौत की कोई खबर नहीं है. राज्य में कोरोना के दैनिक आंकड़ों में भारी 63% का उछाल आया है. नए मामलों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,016 हो गई है. चार सप्ताह पहले महाराष्ट्र में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 1.05 प्रतिशत था जो 22 मार्च से 28 मार्च के बीच बढ़कर 6.15 प्रतिशत हो गया है.


मुंबई में कोरोना के 192 नए मामले दर्ज
वहीं राजधानी मुंबई में भी कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है. शहर में आज कोरोना के 192 नए केस दर्ज हुए, इसी के साथ शहर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 846 हो गई है. मुंबई में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. इन 55 मरीजों में से 28 मरीज ऑक्सीजन पर हैं.


सोलापुर और सांगली में हालात सबसे अधिक खराब
महाराष्ट्र के सोलापुर और सांगली में कोरोना को लेकर हालात बेहद खराब हैं. इन दो जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर क्रमश: 20.5 प्रतिशत और 17.47 प्रतिशत हो गया है. इसके अलावा कोल्हापुर में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 15.35 प्रतिशत, पुणे (12.33%), नासिक (7.84%) और अहमदनगर में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 7.56% है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के तमाम हवाईअड्डों पर लगातार आरटी-पीसीआर टेस्ट किये जा रहे हैं.  राज्य में अब तक 17.79 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है.


भारत में आज सामने आए 3,016  नए केस
वहीं भारत में आज कोरोना के 3,016 नए केस सामने आए हैं. यह संख्या पिछले लगभग 6 महीनों में सर्वाधिक है. नए मामलों के साथ देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी.


यह भी पढ़ें:


Maharashtra Violence: संभाजी नगर में हुई हिंसा के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, फडणवीस ने लोगों से की ये अपील