Mumbai Corona Update: मुंबई में कोरोना के 739 नए केस, सिर्फ 29 लोगों में मिले संक्रमण के लक्षण
Mumbai Corona News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 739 नए केस सामने आए हैं. 710 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं.
Mumbai Coronavirus Update: मुंबई में कोरोना संक्रमण के बुधवार को 739 नए केस सामने आए हैं. हालांकि, 710 मरीजों में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. जिन लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है. आज अस्पताल में 29 मरीज भर्ती किए गए हैं. इनमें से पांच मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी है. फिलहाल मुंबई में 102 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं. कल यानी मंगलवार को मुंबई में 506 मामले दर्ज किए गए थे. कल की तुलना में आज 233 मामले बढ़े हैं.
धारावी में 10 नए केस
मुंबई में धारावी झुग्गी कॉलोनी में बुधवार को कोविड-19 के 10 नये मामले सामने आए. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने दी. कोविड-19 के इन 10 नये मामलों के साथ ही धारावी में उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है. कुछ दिनों को छोड़कर इस झुग्गी इलाके में मई के पहले हिस्से में कोविड-19 के एक भी मामले सामने नहीं आये. हालांकि, दैनिक संक्रमण 15 मई के बाद लगातार बढ़ते गए. अधिकारी ने कहा कि धारावी में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या 8,707 हो गई है. अधिकारी ने कहा कि 8,252 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और 419 की मौत हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई, पूणे और ठाणे में कोरोना के मामले ज़्यादा आ रहे हैं. कुल 3475 पॉज़िटिव केस है जिनमें 2500 केस मुंबई से हैं. लोगों को एहतियात बरतने की ज़रूरत है. बिना वजह लोगों को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए. मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना होगा.