Mumbai Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं. वहीं मुंबई शहर तो हॉट –स्पॉट बना हुआ है. गंभीर हालात के बीच वैक्सीनेशन भी तेजी से जारी है. 10 जनवरी से बूस्टर डोज लगाना भी शुरू कर दिया जाएगा.  बता दें कि बीएमसी ने स्वास्थ्य कर्मियों, प्रमुख कर्मचारियों और 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों के तीसरे टीकाकरण के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं.


बीएमसी ने जारी किए हैं ये दिशा-निर्देश



  • दिशा निर्देशों के मुताबिक स्वास्थ्य कर्मी, प्रमुख कर्मचारी सहित 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों ने अगर दूसरी खुराक की तारीख से 9 महीने या 39 सप्ताह पूरे कर लिए हैं तो वे  सभी तीसरी खुराक के लिए पात्र हैं.

  • वैक्सीन की तीसरी डोज की सुविधा ऑनलाइन और पंजीकरण के माध्यम से उपलब्ध होंगी.

  • 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों को तीसरी खुराक देते समय टीकाकरण केंद्र पर कोई प्रमाण पत्र जमा करने या दिखाने की आवश्यकता नहीं है. केवल ऐसे व्यक्तियों को अपने डॉक्टर की सलाह के अनुसार टीकाकरण पर निर्णय लेना चाहिए.

  • शासकीय केंद्र पर सभी नागरिकों का निःशुल्क टीकाकरण किया जायेगा और अगर कोई भी नागरिक निजी टीकाकरण केंद्र में टीकाकरण कराना चाहता है, तो उसे केंद्र सरकार द्वारा घोषित मूल्य पर टीका लगवाना होगा.


इन लोगों को टीकाकरण के लिए रोजगार प्रमाण पत्र या पहचान पत्र जमा करना


बता दें कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और कोविड योद्धाओं के लाभार्थी जिनकी आयु 60 वर्ष से कम है और जिन्हें कोविन ऐप पर नागरिकों के रूप में वर्गीकृत किया गया है, उन्हें सरकारी टीकाकरण केंद्र पर केवल ऑनसाइट उपलब्ध होने के लिए टीकाकरण के लिए रोजगार प्रमाण पत्र या पहचान पत्र जमा करना होगा.


ये भी पढ़ें


Delhi Omicron Update: महाराष्ट्र और दिल्ली में आज फिर आए ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले, देश में आंकड़ा तीन हजार के पार


Maharashtra Weather Report: महाराष्ट्र में कहीं दिखेंगे बादल तो कहीं होगी बारिश, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज