Mumbai Night Curfew: कोरोना के मामले घटने के साथ पाबंदियों में भी ढील दी जाने लगी है. इसी के तहत मुंबई में बीएमसी (BMC) ने मंगलवार को रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच रात के कर्फ्यू को खत्म कर दिया. इसी के साथ रेस्टोरेंट, थिएटरों को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दे दी.


रेस्तरां और सिनेमाघरों के अलावा, मनोरंजन पार्क, स्विमिंग पूल और वाटर पार्क को भी 50% क्षमता के साथ फिर से खोलने की अनुमति दे दी गई है. गौरतलब है कि 2020 के बाद पहली बार जनता के लिए पूल की अनुमति दी गई है. चलिए जानते हैं बीएमसी के आदेश के अनुसार मुंबई में और क्या-क्या प्रतिबंध हटा लिए गए हैं.


मुंबई में हटाए गए ये प्रतिबंध



  • रात 11 बजे से सुबह 5 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू खत्म

  • रेस्टोरेंट, थिएटरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति

  • शादियों में खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के 25% तक या 200 लोगों तक मेहमान हो सकते हैं.

  • स्विमिंग पूल और वाटर पार्क भी 50% क्षमता के साथ खुल सकते हैं.

  • भजन और अन्य स्थानीय मनोरंजन कार्यक्रम भी हॉल या पंडाल की क्षमता के 50% के साथ आयोजित किए जा सकते हैं.

  • बीच, गार्डन और पार्क पहले की तरह नियत समय पर खुलेंगे. वहीं अम्यूज़्मन्ट या थीम पार्क भी 50% क्षमता के साथ खुल सकते हैं.

  • स्थानीय पर्यटन स्थलों और साप्ताहिक बाजारों को सामान्य समय के अनुसार खोलने की अनुमति दी गई है

  • 25% दर्शकों को प्रतिस्पर्धी खेल और घुड़दौड़ सहित अन्य गतिविधियों को देखने की अनुमति दी गई है.


कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई


इसके साथ ही आदेश में ये भी कहा गया है कि फिलहाल कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य है. जो भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. ग्रेटर मुंबई के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अनुसार यह आदेश 1 से 28 फरवीर तक के लिए लागू रहेगा.


ये भी पढ़ें


Maharashtra Petrol-Diesel Price Today: महाराष्ट्र के मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक सहित तमाम बड़े शहरों में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां


Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका