Corona Death in Mumbai: मुंबई में लोगों ने साल 2020 में कैंसर से ज्यादा कोरोना से अपनी जान गंवाई है. हाल ही में एक आरटीआई  में सामने आए आंकड़ों के मुताबिक शहर में दिल का दौरा पड़ने , किडनी फेल होने व कैंसर से भी ज्यादा लोगों की जान कोरोना के कारण गई है. साल 2020 में 1.1 लाख मौत हुई जिसमें से 11,105 यानी की 10 प्रतिशत लोगों की जान कोरोना से हुई.


वहीं, 8,576 लोगों की जान कैंसर के कारण गई. जो कि कुल आंकड़े का 7.6 प्रतिशत है. वहीं, 5,633 लोगों की जान हार्टअटैक के कारण हुई है. वहीं, इसके अलावा 1,634 लोगों ने किडनी फेलियर के कारण अपनी जान गंवाई. आरटीआई में खुलासा हुआ कि बीएमसी द्वारा जारी डेथ सर्टिफिकेट्स से ये बात सामने आई थी कि हार्ट अटेक से होने वाली मौतों में 35 प्रतिशत तक की गिरवाट दर्ज की गई है. 
 
शहर में मरने वालों के आंकड़े में 22.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. बीते सालों में लोगों की मौत का कारण अन्य बीमारियां होती थी, लेकिन महामारी आने के बाद साल 2020 में लोगों की मौत का कारण कोरोना बना. वहीं, इस रिपोर्ट में ये भी बात सामने आई कि बीते एक दशक में ऐसा पहली बार देखा गया है कि आग से जलकर मरने वालों की मौत का आंकड़ा 100 के अंदर दर्ज किया गया.


वहीं, सिर पर चोट लगने से मौत के आंकड़े में भी गिरावट दर्ज की गई है. साल 2019 में जहां ये आंकड़ा 1000 था वहीं साल 2020 में ये आंकड़ा घटकर 760 हो गया. इतना ही नहीं शहर में टीबी से मरने वालों के आंकड़ों में भी गिरावट दर्ज की गई है. साल 2020 में ये आंकड़ा 3719 रहा जबकि साल 2018 और 2019 में ये क्रमश: 4940 व 4899 था. 


टाटा मेमोरिअल हॉस्पिटल के डॉ. श्रीपद बनवाली ने कहा कि महामारी के दौरान कैंसर से मरने वालों की संख्या बढ़ी है. उन्होंने कहा, ''कई मरीज महामारी के कारण अपना इलाज पूरा नहीं करवा सके. वहीं मुंबई में बाहर से भी लोग इलाज के लिए आते हैं. उनकी मौत होने पर उन्हें डेथ सर्टिफिकेट यहीं से मिलता है. लॉकडाउन के कारण अस्पताल में ऐसे मामलों के दाखिले में कमी देखी गई. ''


यह भी पढ़ें


Corona In Maharashtra Police: कोरोना की चपेट में आ रहे पुलिसवाले, ताजा आंकड़ों से चिंता में पड़ा प्रशासन


Corona In Maharashtra Jails: महाराष्ट्र की जेलों में भी बढ़ रहे कोरोना के मामले, ताजा आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता


Maharashtra Corona Update: महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में आया भारी उछाल, यहां जानें ताजा आंकड़े