Mumbai covid News: मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के बाद प्रतिबंधों में ढील दी गई है. बताया गया कि रेस्तरां, थिएटर 50% क्षमता पर खोले जा सकते हैं. वहीं रात का कर्फ्यू भी हटा दिया गया है. आदेश में कहा गया है कि स्थानीय पर्यटन स्थल और साप्ताहिक बाजार सामान्य समयानुसार खुलेंगे.
आदेश के अनुसार 'शादियों में खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की क्षमता के 25% तक या 200 लोगों तक मेहमान हो सकते हैं.' आदेश में कहा गया है कि स्विमिंग पूल और वाटर पार्क्स भी 50% क्षमता के साथ खुल सकते हैं. इसके अलावा भजन और अन्य स्थानीय मनोरंजन कार्यक्रम भी हॉल या पंडाल की क्षमता के 50% के साथ आयोजित किए जा सकते हैं.
BMC के आदेश में कहा गया है कि बीच, गार्डन और पार्क पहले से नियत समय पर खुलेंगे. वहीं अम्यूज़्मन्ट या थीम पार्क भी 50% क्षमता के साथ खुल सकते हैं.
रात 11 से सुबह 5 तक के मूवमेंट से रोक हटी
म्यूनिसिपल कमिश्नर डॉक्टर आईएस चहल के आदेश के अनुसार रात 11 बजे के सुबह 5 बजे के दौरान मूवमेंट्स पर अब कोई पाबंदी नहीं होगी.
आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी को कोविड नियमों का पालन करना होगा अन्यथा महामारी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज किया जाएगा. ग्रेटर मुंबई के म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के अनुसार यह आदेश 1 से 28 फरवीर तक के लिए लागू रहेगा.
बीते 24 घंटे में 803 नए मामले रिपोर्ट
बता दें मुंबई में बीते 24 घंटे में 803 नए मामले पाए गए हैं और 1800 लोग डिस्चार्ज किए गए हैं. राज्य में फिलहाल 97% रिकवरी रेट है और डबलिंग रेट 485 दिन हो गई है. वहीं 25 से 31 जनवरी के दौरान कोरोना का ग्रोथ रेट 0.14% हो गया है.
मुंबी में फिलहाल 2036 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल 8888 केस एक्टिव हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई.
Nitesh Rane: बीजेपी विधायक नितेश राणे को फिर झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका
Union Budget 2022: शिवसेना ने बजट को बताया 'निराशाजनक', कहा- आम आदमी को नहीं मिली कोई राहत