Mumbai Corona Testing: मुंबई में जहां कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है वहीं अब शहर में कोरोना टेस्ट में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर में कोरोना के टेस्ट की संख्या में 50 प्रतिशत तक की गिरवाट दर्ज की गई है. कोरोना की तीसरी लहर में रोजाना लिए जाने वाले सैंपल्स की संख्या 50 हजार तक पहुंच गई थी. वहीं अब इसमें कमी देखी जा रही है.


इसे लेकर बीएमसी का कहना है कि सैंपल इसलिए कम लिए जा रहे हैं क्योंकि अब बहुत ज्यादा संदिग्ध दिखाई नहीं दे रहे हैं. शहर में 6 जनवरी को महामारी के दौरान के एक दिन में सबसे ज्यादा सैंपल टेस्ट किए गए थे. इस दिन एक दिन में 72 हजार सैंपल की जांच की गई थी. 72 हजार सैंपल में 20,971 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. जनवरी के शुरुआती हफ्ते में बीएमसी ने रोजाना करीब 60 हजार सैंपल टेस्ट किए थे.


इसे लेकर बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानीने कहा ''हम ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग करना चाहते हैं, लेकिन रोजाना के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है इसलिए कोरोना संदिग्ध भी कम हो गए हैं.'' उन्होंने बताया कि बीएमसी आमतौर पर प्रत्येक संक्रमित से जुड़े 10 से 15 संपर्कों का परीक्षण करती है. बीते कुछ दिन से रोजाना केस ही 400 से भी कम दर्ज किए जा रहे हैं.


हालांकि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से ये निर्देश जारी किया गया था कि केवल लक्षण वाले लोगों का ही कोरोना टेस्ट किया जाना चाहिए. लेकिन बीएमसी ने फिर भी अपनी टेस्टिंग जारी रखी. वहीं, इसे लेकर डॉक्टर्स का मानना है कि यदि किसी व्यक्ति में लक्षण नहीं दिख रहे हैं तो उनका टेस्ट किया जाना जरूरी नहीं है.


राज्य में कोरोना की स्थिति


महाराष्ट्र में कोरोना (Corona) के मामलों में इजाफा हुआ है. यहां सोमवार के मुकाबले मंगलवार को ज्यादा नए केस मिले हैं. बता दें कि मंगलवार को राज्य में संक्रमण के 2 हजार 831 नए मामले दर्ज किए हए हैं. इस अवधि के दौरान 35 लोगों की मौत भी हुई. वहीं 8 हजार 695 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है. वहीं मंगलवार के मुकाबले सोमवार को 1 हजार 966 मामले दर्ज किए गए थे. इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई और 11 हजार 408 लोग स्वस्थ हुए थे.


यह भी पढ़ें


Maharashtra: पुणे में शिवसेना नेता के खिलाफ बलात्कार व जबरन गर्भपात कराने का मामला दर्ज


Maharashtra: बीजेपी नेता किरीट सोमैया को मुंबई पुलिस ने किया तलब, बताई ये वजह


Mumbai-Nagpur Bullet Train: मुंबई से नागपुर तक चलेगी बुलेट ट्रेन, साढ़े तीन घंटे में तय होगी 766km की दूरी