(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिलचस्प हुई मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की लड़ाई, किसका खेल बिगाड़ेंगे कांग्रेस नेता?
MCA President Elections 2024: मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का चुनाव इसी महीने के अंत में होना है जिसपर सभी की निगाहें हैं. इस बार कांग्रेस की ओर से एक बड़े चेहरे ने पर्चा दाखिल किया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमोल काले (Amol Kale) का हाल ही में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था इसलिए अध्यक्ष का पद खाली है और चुनाव 23 जुलाई को होना है. यह चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि इस पर कांग्रेस, एनसीपी-एसपी, बीजेपी और शिवसेना सभी की नजर है.
उधर, शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक के बेटे विहंग सरनाईक और वर्तमान में एमसीए के सचिव के रूप में कार्यरत अजिंक्य नाइक ने भी आज मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अपना आवेदन दाखिल किया है. इसलिए एमसीए अध्यक्ष पद का चुनाव कठिन हो गया है. इसमें जीत किसकी होगी ये आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. माना जा रहा है कि नाना पटोले आजिंक्य नाइक का खेल बिगाड़ सकते हैं.
नाना पटोले ने इसलिए भरा पर्चा
नाना पटोले ने अपनी दावेदारी को लेकर कहा, ''मुझे पहले से ही क्रिकेट में दिलचस्पी है. इसमें यह चुनाव हुआ था, इसलिए मैंने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है, इस चुनाव के लिए जो भी रणनीति आवश्यक हो, हमारे पास निर्वाचित होने के लिए पर्याप्त वोट हैं इसलिए हम यह चुनाव जीतेंगे.'' नाना पटोले ने साथ ही कहा कि यह आवेदन भरकर खुशी नहीं हुई क्योंकि अमोल जैसा दोस्त खो दिया. अमोल ने मुंबई क्रिकेट को जिस ऊंचाई पर पहुंचाया है, उसे अभी बढ़ाया जाना बाकी है. सभी चाहते थे कि 15 महीने के लिए हमारे पास से कोई हो, इसलिए फॉर्म भर दिया गया.
इसलिए उद्धव गुट हट गया पीछे
उधर, माना जा रहा था कि उद्धव ठाकरे गुट से मिलिंद नार्वेकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन अब बताया जा रहा है कि वह नाना पटोले को सपोर्ट करेंगे. बीजेपी नेता और विधायक आशीष शेलार, एनसीपी-एसपी के विधायक जितेंद्र अव्हाड, शिवसेना-यूबीटी के मिलिंद नार्वेकर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी हैं. दरअसल, यह तय हुआ है कि कांग्रेस विधान पार्षद चुनाव में नार्वेकर को सपोर्ट करेंगे तो बदले में उद्धव गुट एमसीए के चुनाव में पटोले का साथ देगा.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन यानी एमसीए को पहले बॉम्बे क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से जाना जाता था. यह मुंबई और इसके आसपास के क्षेत्रों जैसे ठाणे और नवी मुंबई में क्रिकेट के लिए शासी निकाय है. एमसीए के अधिकार क्षेत्र में पश्चिमी उपनगरों में दहानू, मध्य उपनगरों में बदलापुर और खारघर के साथ-साथ नवी मुंबई भी शामिल है. एमसीए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन का प्रबंधन भी करता है और मुंबई जिले में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित करता है.
देश का प्रभावशाली क्रिकेट एसोसिएशन है MCA
एमसी की मुंबई टीम को भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सबसे प्रभावशाली टीम के रूप में जाना जाता है. मुंबई क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड 41 बार रणजी ट्रॉफी जीती है. विजय मर्चेंट, सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर जैसे टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी भी एमसीए टीम के लिए खेल चुके हैं. मुंबई की टीम को ऐतिहासिक रूप से बैटिंग पावरहाउस के रूप में जाना जाता है.
ये भी पढ़ें - अनंत अंबानी के संगीत समारोह में थिरके तेजस ठाकरे तो BJP ने कसा तंज, उद्धव गुट की नेता ने किया पलटवार